ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

दतिया के पंडोखर धाम में भड़की आग, साधु-संतों के लिए बनी कुटिया जलीं; कल से शुरू होना है महोत्सव

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में सोमवार को पंडोखर धाम में अचानक आग लग गई। इस हादसे में संतों के लिए बनी कुटया जलकर राख हो गई। कुटिया में लगे एसी समेत कई कीमती सामान जल गए। इससे लाखों का नुकसान हो गया। सूचना मिलने के बाद पंडोखर थाना पुलिस और भांडेर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंचा।

फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाज आग पर काबू पाया। आग की लपटें तेज हवाओं के कारण फैल गई। हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण सामने नहीं आया। पुलिस आग लगने के कारणों की तलाश कर रही है।

प्रबंधन ने जताई साजिश की आशंका

पंडोखर धाम के प्रबंधन ने आग लगने के पीछे साजिश की आशंका जताई है। महंत गुरुशरण ने दावा किया कि बाहर से आए दो लड़कों ने आग लगाई और भाग गए। इस मामले में पुलिस आगे की जांच करेगी, कल से पंडोखर धाम में राम यज्ञ शुरू होना है।

23 अप्रैल से शुरू होना है महोत्सव

पंडोखर धाम में कल यानी 23 अप्रैल से महोत्सव शुरू होना है, जो 8 मई तक चलेगा। इसमें पंडोखर पीठाधीश्वर पंडित गुरु शरण शर्मा, वृंदावन के अर्पिताचार्य जी महाराज और साध्वी पीताम्बरा के प्रवचन होंगे। इस महोत्सव में देशभर से अनुयायी यहां पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 14 साल की रेप विक्टिम को 30 हफ्ते का गर्भ गिराने की इजाजत मिली; बॉम्बे हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज किया था

संबंधित खबरें...

Back to top button