इंदौरमध्य प्रदेश

उज्जैन : दमदमा में गोली चलने से फैली सनसनी, खाली कारतूस जब्त; पुलिस ने बनाया पत्थरबाजी का केस

उज्जैन। गुरुवार रात को दमदमा क्षेत्र में गोली चलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके से एक खाली कारतूस जब्त किया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक बदमाश के खिलाफ पत्थरबाजी का मुकदमा दर्ज किया है।

जमीन को लेकर चला रहा विवाद

गुरुवार रात को शहर में तेज आंधी तूफान चलने के कारण क्षेत्रों की बिजली घंटों गुल रही। बदमाशों ने इसी का फायदा उठाते हुए गोलीबारी जैसी घटना को अंजाम दिया। दरअसल, शहर के कुख्यात बदमाश छेनू उर्फ बाबू डबल का दमदमा में रहने वाले गोलू नामक युवक से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। जिसके चलते दोनों पक्ष कई बार आमने-सामने हो चुके हैं। इसी के चलते छेनू अपने साथियों के साथ मिलकर दमदमा पहुंचा और गोलू के घर के दरवाजे पर फायर करते हुए भाग निकला।

पुलिस-आरोपी की मां के अलग बयान

इसके बाद गोलू के परिजनों ने माधव नगर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका स्थल से एक खाली कारतूस जब्त किया है। इधर पुलिस गोली चलने की घटना से इंकार कर रही है। एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि गुरुवार रात को दमदमा क्षेत्र में आपसी विवाद में पत्थरबाजी की घटना हुई थी, जिसकी जांच की जा रही है। जबकि, गोलू की मां गोली चलने की बात कह रही है।

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें: उज्जैन : दवा बाजार में लगी भीषण आग, 5 दुकानें चपेट में आईं; 3 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

संबंधित खबरें...

Back to top button