
मध्यप्रदेश के दतिया जिले में मासूम से दरिंदगी की हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है। गोराघाट थाना क्षेत्र में 8 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। बता दें कि मासूम बच्ची का शव झाड़ियों में निर्वस्त्र हालत में मिला है।
शादी में शामिल होने आई थी बच्ची
जानकारी के मुताबिक, बच्ची रिश्तेदार के यहां ग्राम तिलैथा में शादी में शामिल होने आई थी। सोमवार को बच्ची नहीं नजर आई, तो परिजन ने उसकी तलाश की। इस दौरान विवाह स्थल से तीन किलोमीटर दूर बच्ची का शव झाड़ियों में पड़ा मिला।
ये भी पढ़ें- खंडवा में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, CMHO 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही चंबल जोन के आईजी, एसपी, एएसपी, एसडीओपी, गोराघाट थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।