इंदौरमध्य प्रदेश

खंडवा में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, CMHO 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में सोमवार को लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि सीएमएचओ डीएस चौहान को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

क्यों मांगी थी रिश्वत ?

लोकायुक्त इंस्पेक्टर के अनुसार, स्टाफ नर्स से ट्रांसफर के बदले 35 हजार रुपये मांगे गए थे। स्टाफ नर्स सविता झरबड़े ने लोकायुक्त से शिकायत की थी। शिकायत में सीएमएचओ डी एस चौहान के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप लगाए गए थे। आरोप जांच में सही पाए जाने पर इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की।

निजी कारणों से ट्रांसफर चाहती थी नर्स

शिकायतकर्ता नर्स सविता ने बताया कि पारिवारिक कारणों से वो अपना स्थानांतरण खंडवा से खरगोन कराना चाहती थी। आवेदन देने पर सीएमएचओ 40 हजार रिश्वत राशि की मांग करने लगा। जिसकी शिकायत आवेदिका द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में आकर की गई। बातचीत के दौरान 35 हजार में लेनदेन तय हुआ। जिसके बाद 10 हजार की रिश्वत लेते हुए सीएमएचओ डी एस चौहान को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि सीएमएचओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- प्रॉपर्टी ब्रोकर ने थाने में दर्ज कराई खुद पर गोली चलने की शिकायत, फिर पुलिस जांच में सामने आई हैरान कर देने वाली कहानी

संबंधित खबरें...

Back to top button