जबलपुरमध्य प्रदेश

Cashback का लालच देकर की ठगी: युवक को लिंक भेजकर खाते से उड़ाए 83 हजार 

जबलपुर। आज कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। साइबर फ्रॉड मामले में जबलपुर के एक युवक को 83 हजार रुपए की चपत लग गई। जालसाज ने पहले तो खुद का परिचय एक फोन-पे अधिकारी बनकर दिया था। उन्होंने पहले तो युवक को खुशखबरी सुनाई कि वह दो हजार रुपए का कैशबैक जीत गया है। इसके बाद जालसाज ने एक लिंक भेजा। उस लिंक को क्लिक करने के बाद युवक के खाते से पैसे कटते चले गए। गांधीगंज निवासी अमित प्यासी ने सिहोरा थाने में बुधवार 10 नवंबर को मामले में शिकायत दर्ज कराई है।

खेती-किसानी का कार्य करता है अमित

अमित प्यासी ने बताया कि वह खेती-किसानी का काम करता है। उसका सिहोरा एसबीआई में खाता है। 23 सितंबर को उसके मोबाइल पर सुबह 10 बजे 6900521109 और 8144834097 से कॉल आया था। इस दौरान बताया गया कि वह एक फोन-पे का अधिकारी है। उन्होंने खुशखबरी सुनाई कि वह 1999 रुपए कैश बैक जीता है। वहीं जालसाज ने अमित के मोबाइल पर नोटिफिकेशन का बोलकर एक लिंक भेज दिया था। अमित ने जब लिंक खोला तो उसके खाते से 1999 रुपए निकल गए। इसके बाद अमित जालसाज के झांसे में वह फंसता ही चला गया। अमित खाते से 1998, 1999, 1000, 10000, 34789, 21439, 9815 रुपए कुल 83 हजार 39 रुपए निकाल लिए गए। इसके बाद पीड़ित ने सिहोरा थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।

ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें

  • मैसेज के जरिए भेजी जाने वाली प्रमोशनल लिंक पर क्लिक न करें।
  • संदेह वाले मैसेज, कॉल, और मेल को इग्नोर करें।
  • किसी के साथ किसी भी तरह का ओटीपी साझा न करें।
  • एटीएम पिन नंबर और सीवीसी नंबर किसी से साझा न करें।
  • किसी भी अनजान आदमी को अपना डेट ऑफ बर्थ न बताएं।
  • सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें।
  • किसी तरह का संदेह होने पर इसकी तुरंत शिकायत करें।
  • सोशल मीडिया पर अपनी गुप्त जानकारी और दस्तावेज शेयर न करें।
  • कोई सामान सस्ते में खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक न करें, बल्कि ऑफिशियल साइट पर जाएं।
  • किसी से लास्ट ट्रांजेक्शन की जानकारी शेयर न करें।
  • अधिकतर फ्रॉड फर्जी कस्टमर केयर और सोशल मीडिया फ्रेंड बनकर आपके साथ फ्रॉड करते हैं।

ये भी पढ़े: Whatsapp पर आया मैसेज कर सकता है आपको कंगाल, ऑनलाइन ठगों से ऐसे बचें

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button