क्रिकेटखेल

IND vs SL 1st T-20 : टीम इंडिया ने जीता 10वां टी-20, श्रीलंका को 62 रनों से हराया

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 199 रन बनाए। जिसके जवाब में श्रीलंका टीम ने 20 ओवर के बाद 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई।

भारत ने 20 ओवर में 199 रन बनाए

भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 199 रन बनाए। ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 89 और श्रेयस अय्यर ने 57 (नाबाद) रनों की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 44 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से लाहिरु कुमारा और कप्तान दासुन शनाका ने 1-1 विकेट लिया।

नहीं खेले रुतुराज गायकवाड़

बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ आज टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि रुतुराज गायकवाड़ आज नहीं खेल रहे हैं। लेकिन वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन अंतिम समय में उनके रिस्ट में चोट लग गई। ऐसे में वह नहीं खेल रहे हैं।

दीपक हूडा का टी-20 डेब्यू

ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को आज अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिला है। वह श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण करेंगे। उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की कैप सौंपी।

श्रीलंका ने जीता टॉस

श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया में संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है। वहीं दीपक हुड्डा को डेब्यू का मौका मिला है।

टीम इंडिया

भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।

टीम श्रीलंका

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (डब्ल्यू), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुशमंथा चमीरा और लाहिरु कुमारा।

संबंधित खबरें...

Back to top button