
मध्य प्रदेश में हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दमोह जिले के हटा रोड पर एसबीएन कॉलेज के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बोलेरो कार पलट गई, जिसमें कार सवार सभी 5 लोग घायल हो गए। इलाज के दौरान दो पुलिस आरक्षकों ने दम तोड़ दिया। दोनों मृतक हटा थाने में पदस्थ थे। वहीं एक पुलिसकर्मी एवं 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

ढाबा से खाना खाकर लौट रहे थे पांचों
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात को हटा थाना में पदस्थ आरक्षक राजीव शुक्ला स्थाई निवासी ग्राम चंदेरा (जिला टीकमगढ़) एवं दूसरा आरक्षक नरेश अहिरवाल स्थाई निवासी ग्राम राजा बिलहरा (जिला सागर) अपने तीन अन्य साथियों, जिसमें आरक्षक विमलेश एवं राजेंद्र शुक्ला निवासी बाजना और शशांक गर्ग उर्फ डब्बू निवासी हटा के साथ खाना खाने के लिए हटा के पास एक ढाबा पर पहुंचे थे।
ढाबा से खाना खाकर बोलेरो एमपी 34 सीए 6135 से वापस हटा लौट रहे थे। एसबीएन कॉलेज के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, इससे उनकी कार पलटकर खाई में गिर गई। हादसे में पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाज के दौरान हुई मौत
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को पहले सिविल अस्पताल हटा, इसके बाद दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां पर आरक्षक राजीव शुक्ला एवं आरक्षक नरेश अहिरवाल की हालत गंभीर होने पर इन्हें जबलपुर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं आरक्षक विमलेश एवं दो अन्य की दमोह जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: भिंड-इटावा हाईवे पर हादसा : क्वांरी नदी में गिरा गिट्टी से भरा 22 चक्का ट्राला, बस को ओवरटेक करते समय हुआ हादसा