ग्वालियरमध्य प्रदेश

भिंड-इटावा हाईवे पर हादसा : क्वांरी नदी में गिरा गिट्टी से भरा 22 चक्का ट्राला, बस को ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

मध्य प्रदेश के भिंड-इटावा हाईवे पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। भिंड से इटावा जा रहा गिट्टी से भरा हुआ 22 चक्का ट्राला पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए क्वांरी नदी में जा गिरा। बताया जा रहा है कि हादसे में ट्राला चालक और हेल्पर की मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने हेल्पर के शव को ट्राला से निकालकर जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं चालक का शव केबिन में फंसा हुआ है। जिसे निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

क्वांरी नदी में गिरा ट्राला।

बस और ऑटो को बचाने में हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, गोहद से ट्राला क्रमांक यूपी 75 एटी 5576 गिट्टी भरकर शुक्रवार की सुबह इटावा जा रहा था। सुबह करीब 8 बजे जब ट्राला क्वांरी पुल पर पहुंचा, तभी तेज रफ्तार में भिंड की ओर से आ रही यात्री बस ने ट्राला को ओवरटेक किया। इसके साथ इटावा की ओर से आ रहा ऑटो ट्राला के सामने आ गया। बस और ऑटो को बचाने के चक्कर में ट्राला अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए 50 फीट गहरी क्वांरी नदी में जा गिरा। ट्राला गिट्टी से भरा हुआ होने के कारण दो हिस्सों में टूट गया। नदी में डंपर गिरते ही केबिन रेत में जाकर धंस गई।

हेल्पर और चालक ट्राले के नीचे दबे

बताया जा रहा है कि ट्राला में चालक और क्लीनर सवार थे। दोनों ट्राले के नीचे दब गए। ट्राले को राहुल यादव यूपी के अछल्ला खेरिया जिला औरेया चला रहे थे। वहीं उनके साथ हेल्पर सुनील बैठे हुए थे। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक आपस में मौसेरे भाई लगते हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर देहात, फूप थाने की पुलिस और होमगार्ड के जवान पहुंचे।

ये भी पढ़ें: VIDEO : अनियंत्रित होकर यात्री बस पलटी, 2 की हालत गंभीर, फसल कटाई के लिए जा रहे थे मजदूर

केबिन में फंसा चालक का शव

पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। राहत कार्य में 2 हाइड्रा मशीन और जेसीबी की मदद से ट्राला में फंसे चालक के शव को बाहर निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ट्राला की केबिन में चालक का शव फंसा हुआ होने की वजह से केबिन को कटर की मदद से काटकर शव बाहर निकालने की कोशिश जारी है। जबकि, हेल्पर के शव को ट्राला से बाहर निकालकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं।

ये भी पढ़ें: MP के बैतूल में भीषण सड़क हादसा: बस और कार की सामने से हुई भिड़ंत, दो बच्चों समेत 11 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button