ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

‘मिट्ठू मिसिंग’… गुमशुदा तोते की तलाश! दमोह में गली-गली हो रहा अनाउंसमेंट, पता बताने वाले को मिलेंगे 10 हजार; देखें VIDEO

दमोह। प्रेम किसी को किसी से भी हो सकता है। पशु-पक्षियों से मनुष्य के प्रेम की कई बानगी देखने और सुनने को मिलती हैं। कुछ ऐसा ही इन दिनों दमोह में देखने को मिल रहा है। शहर की सड़कों पर तोते की तलाश को लेकर अनाउंसमेंट हो रहा है, तो वहीं दीवारों पर ‘मिट्ठी मिसिंग’ के पोस्टर लगाए जा रहे हैं।

तोते की तलाश, ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम

दमोह में एक तोता ऐसा गुम गया है कि अपने घर वापस नहीं गया। घर के लोग तोते के बिना बेचैन हैं। तोते का पता बताने वाले या उसे ढूंढ़ कर लाने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

क्या है मामला ?

दरअसल, दमोह की सिटी कोतवाली के पीछे इंद्रा कॉलोनी में रहने वाले सोनी परिवार में बीते दो सालों से एक तोता पला हुआ था, तोता पूरे घर का चहेता था और ये पक्षी एक फेमिली मेंबर की तरह था। शाम के वक्त तोते को पिंजरे से बाहर निकाल कर उसे सड़क पर घुमाया भी जाता था और कल भी उसके साथ यही हुआ। घर के मालिक तोते को अपने कंधे पर बैठाकर घुमाने ले गए, लेकिन अचानक सड़क के कुत्ते भौंके और तोता उड़ गया। कुछ देर तक एक पेड़ की शाखा पर  तोता बैठा दिखाई दिया, फिर उसके बाद गायब हुआ तो नजर नहीं आया।

तोते को ढूंढने के लिए गली-गली अनाउंसमेंट

पूरी रात सोनी परिवार और उनके मित्र तोते को तलाशते रहे, लेकिन वो नहीं मिला। अब तोते की तलाश के लिए इनाम वाला पोस्टर बनाया गया है। जिसे शहर की गलियों में चिपकाया जा रहा है। साथ ही ऑटो रिक्शा में अनाउंसमेंट भी हो रहा है, जिसे सुनकर लोग अचरज में  हैं। लेकिन, इस परिवार के पक्षी प्रेम की सराहना भी कर रहे हैं।

पीड़ित परिवार के सदस्य दीपक सोनी के मुताबिक, तोता उनके परिवार के सदस्य की तरह था। जिसकी तलाश में वो भटक रहे हैं। फिलहाल, 10 हजार का इनाम रखा है। यदि, इससे भी ज्यादा कोई मांगेगा तो वो ज्यादा भी देने तैयार हैं।

https://twitter.com/psamachar1/status/1686673351341707264?t=kRunPZoOSaUzJBbAFXisAw&s=08

ये भी पढ़ें- VIDEO : इंदौर के इतिहास में पहली बार ऐसी सजा… काली कमाई करने वाले अफसर पर 2 करोड़ का जुर्माना, 4 साल की कैद

संबंधित खबरें...

Back to top button