इंदौरमध्य प्रदेश

Indore News : नगर निगम की टीम राजस्व वसूली के लिए तैयार, बड़े बकायेदारों की संपत्तियों की कुर्की करेगा निगम

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर एवं मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore ) में नगर निगम एक बार फिर तैयार है। शहरभर में राजस्व वसूली के लिए इंदौर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि मार्च अंत से पहले वसूली अभियान तेज किया जाएगा। इसके तहत सभी जोनल ऑफिसर की टीम तैयार है। इसके साथ ही बड़े बकायेदारों की लिस्ट भी तैयार की गई है।

बकायेदारों के खिलाफ होगी कुर्की की कार्रवाई

निगमायुक्त ने प्रतिभा पाल बैठक ली और वसूली में पिछड़े अधिकारियों को फटकार लगाई। आयुक्त ने बताया कि अब बड़े बकायेदारों की सम्पत्तियों की जब्ती-कुर्की और नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। सभी 19 जोनों में सम्पत्ति कर के शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। निगम के राजस्व विभाग ने अभी ऐसे 150 बड़े बकायादारों की सूची बनाई है, जिन पर 5 लाख रुपए या उससे अधिक का सम्पत्ति कर बकाया है। अगर पैसा समय पर नहीं भरा जाएगा तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी। प्रॉपर्टी उनकी अटैच की जाएगी, क्योंकि वह लंबे समय से बकायेदार है।

शिविर लगाकर की जाएगी वसूली

इस बार राजस्व की वसूली पिछले साल के मुकाबले अधिक रहे। इसको लेकर टीम तैयारी कर रही है। साथ ही जिन वार्ड में बकायदारों की संख्या ज्यादा है, वह नगर निगम की टीम शिविर लगाकर कार्रवाई करेगी। निगमायुक्त ने बताया कि आने वाले 2 महीने राजस्व की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है और पूरी टीम उसमें काम करेगी। बता दें कि गत वर्ष नगर निगम ने सम्पत्ति, जल कर, लाइसेंस सहित अन्य सभी मदों में लगभग 750 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल किया था, जिसमें से लगभग 90 करोड़ रुपए तो कम्पाउंडिंग के जरिए हासिल हुए थे।

ये भी पढ़ें: Indore News : सट्टा किंग के खातों में 10 करोड़ का लेनदेन, चीन और दुबई से जुड़े हैं तार

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button