इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डॉक्टर्स, कहा- मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखेंगे

हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश में एक बार फिर डॉक्टर्स लामबंद हुए हैं। लगभग 15 हजार डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर सरकार से लगातार जद्दोजहद कर रहे थे। लेकिन, उसके बाद जब सरकार ने डॉक्टरों की मांगें नहीं मानी तो बुधवार को सभी डॉक्टर लामबंद हो गए। कामकाज बंद होने के कारण प्रदेश में मरीजों को होने वाली दिक्कत के लिए जिला प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों द्वारा 1 मई से पहले काली पट्टी बांधकर इसका विरोध किया जा रहा है।

कई निजी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा

जिला प्रशासन के अधिकारी अजय देव शर्मा ने बताया कि एमवाय अस्पताल में चल रही हड़ताल के चलते कई निजी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार डॉक्टरों को समझाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, उसके बाद भी डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं। अस्पताल में किसी तरह की मरीजों को दिक्कत ना हो, इसके लिए आयुर्वेदिक डॉक्टर व क्लीनिक को कभी अलर्ट पर रखा गया है।

डॉ. परोमा सिन्हा ने बताया कि मरीजों के लिए डॉक्टरों की चिंता बहुत अधिक है, क्योंकि इस धरती पर डॉक्टरों को मरीजों के लिए भगवान कहा जाता है। लेकिन, सरकार लंबे समय से उनकी किसी भी तरह की मांग को नहीं मान रही है। डॉक्टरों का कहना था कि सरकार से वह अपनी मांगें शांतिपूर्वक बनवाना चाहती है। यदि सरकार किसी जिद पर अड़ी हुई है तो डॉक्टर्स भी अपनी जिद पर अड़े रहेंगे और सरकार के हर फैसले को लेकर वह अब तैयार हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button