
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के हीरापुरा में दलित महिला को बांधकर पीटने का एक वीडियो सामने आया है। महिला को कुछ लोगों ने रस्सी से बांधकर दो घंटे तक बुरी तरह से पीटा। दबंग लगभग 2 घंटे तक महिला को रस्सी से बांधकर पिटाई करते रहे। शुक्रवार की घटना का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मामल दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी दलित महिला को पड़ोस से घर छोड़कर कहीं और रहने जाने का दबाव बना रहे थे। वे पहले भी कई बार इन्हें घर छोड़कर जाने की धमकी देते रहे हैं।
मला खरगोन के सनावद थाना क्षेत्र का है। यहां के हीरापुरा गांव से जो वीडियो आया है उसमें महिला के साथ हाथ बांधकर मारपीट की जा रही है। पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार दोपहर की है। यहां रहने वाले दयाराम की पत्नी सुमन बाई का आरोप है कि पड़ोस के गणेश यादव, उसकी पत्नी और मां ने मिलकर पहले उसे अपशब्द कहे, बाद में घर में घुसकर हाथ-पैर बांधकर बुरी तरह से पीटा। इस दौरान गांव के किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया। यह शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंचा।
#MP : #खरगोन के हीरापुरा में दंबंगों ने दलित महिला को बांधकर पीटा। पड़ोस से घर छोड़ने का दबाव बनाकर 2 घंटे तक रस्सी से बांधकर पिटाई का आरोप। #पुलिस ने SC/ST एक्ट के तहत दर्ज किया केस।#MPNews #PeoplesUpdate #MPPolice @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/T7B0vsz2Tn
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 4, 2023
जबरन घर खरीदना चाहते हैं दबंग
दलित महिला के परिजन राजू कनाडे ने बताया की गणेश यादव और उनका परिवार पड़ोस में ही रहता है। गणेश और उनके परिवार वाले सुमन का घर जबरन खरीदना चाहते हैं। इसी वजह से वह सुमन और उनके परिवार पर घर छोड़कर कहीं और जाने का दबाव बना रहे हैं। शुक्रवार को गणेश और उसके परिजनों की इसी को लेकर सुमन बाई से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने सुमन के हाथ-पैर बांधकर बुरी तरह से पीटा। सुमन के बेटे विजय ने बताया कि आरोपी धमकी देते हैं कि वे उन्हें अपने पड़ोस में रहने नहीं देंगे। विजय ने घटना की जानकारी सनावद थाने में की है। लेकिन वहां से कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने शनिवार को एसपी खरगोन से मुलाकात की।
अजाक थाने में केस दर्ज, हो रही जांच
एसपी ऑफिस पहुंची सुमन ने कहा कि मैं घर में अकेली रहती हूं। गणेश और उसके परिजन मुझे वहां से भगाना चाहते हैं। उन्होंने पहले मेरे साथ मारपीट की है। हाथ-पैर बांधकर मुझे दो घंटे तक पीटा गया। जब पुलिस पहुंची, उसके बाद पुलिस ने मेरे हाथ खोले। एएसपी खरगोन ने बताया की सनावद थाने के ग्राम हीरापुर में पड़ोसियों के विवाद की सूचना मिली थी। सूचना पर थाना अजाक में एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसके संबंध में जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें एमपी बोर्ड : 10-12वीं के एग्जाम पैटर्न में बदलाव, चार सेट में पेपर, 32 पेजों की होगी आंसरशीट