
उज्जैन। भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली में जन्माष्टमी पर्व भक्ति भाव और उल्लास के साथ मनाया गया। आज सुबह से ही भगवान श्री कृष्ण के मंदिरों में श्रद्धालुओं भारी भीड़ रही। बता दें कि इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर्व 2 दिन मनाया जाएगा। इसी के चलते बुधवार को सादीपनी आश्रम और बड़े गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम और भक्ति भाव के साथ मनाया गया।
कान्हा का किया आकर्षक श्रृंगार
इस मौके पर गोपाल मंदिर में भगवान को सिंधिया राजघराने से आए सोने के आभूषण और सुंदर पोशाक धारण करा कर आकर्षक श्रृंगार किया गया। वही रात 12 बजे मंदिर के पट खुलने के बाद धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हुआ। तत्पश्चात महा आरती की गई है और श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।
#उज्जैन : #गोपाल_मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भक्ति भाव और उल्लास के साथ मनाया, सोने के आभूषण और सुंदर पोशाक धारण करा कर किया आकर्षक श्रृंगार, सुबह से ही कान्हा के मंदिरों में श्रद्धालुओं भीड़, देखें VIDEO
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।#श्री_कृष्ण… pic.twitter.com/UI1zrtUfwS— Peoples Samachar (@psamachar1) September 7, 2023
इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान द्वारकाधीश के दर्शन लाभ लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया। इधर, गुरुवार को इस्कॉन और टावर चौक स्थित छोटे गोपाल मंदिर में भी जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा।
(इनपुट – संदीप पांडला)