भोपालमध्य प्रदेश

विदिशा : वनकर्मियों की फायरिंग में एक युवक की मौत, CM शिवराज ने दिए न्‍यायिक जांच के आदेश

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में मंगलवार देर रात लटेरी के वन क्षेत्र में वन अमले की फायरिंग में एक आदिवासी युवक की मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि वन विभाग के गश्ती दल को जंगल में लकड़ी चोर दिखाई दिए, जिन्हें चुनौती दी गई। उन्होंने सरेंडर नहीं किया तो वन विभाग ने फायरिंग कर दी।

CM ने दिए न्‍यायिक जांच के आदेश

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लटेरी की घटना बेहद दुखद है। घटना में मृतक के परिवार को मदद देते हुए एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया है। मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए और घायलों को 5–5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

हत्या का केस दर्ज

विदिशा के एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि वनकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। उन्हें निलंबित कर दिया गया है। रायपुरा गांव निवासी प्रीतम सिंह की शिकायत पर वन विभाग के कर्मचारी निर्मल डिप्टी समेत अन्य के खिलाफ 302, 307 व 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गोली 312 बोर बंदूक से चलाई गई थी। जिसमें चैन सिंह भील की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- विदिशा में दो संदिग्ध पकड़ाए, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- दोनों को ना हिंदी आती है और ना ही अंग्रेजी…

पीड़ित के भाई ने ये बताया

रायपुरा निवासी भगवान सिंह का कहना है कि मंगलवार रात 10 बजे फॉरेस्ट विभाग वाले मिले। उन्होंने हमारे ऊपर बंदूक से गोली चलाई। जिसमें हमारे भाई चैन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हम उसे उठाने दौड़े तो वन विभाग ने और फायरिंग कर दी। इससे तीन लोग और घायल हो गए।

विदिशा डीएफओ ने दी सफाई

विदिशा के डीएफओ राजवीर सिंह का कहना है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग लकड़ी काट रहे हैं। लकड़ी काटकर वह इसे बाइक से ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। जिसके बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंची, तो लकड़ी चोरों ने रास्ते में बाइक खड़ी कर दी और पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान टीम ने आत्मसुरक्षा के लिए गोली चलाई। जिसमें पता चला है कि एक युवक की मौत हुई है और तीन अन्य लोग घायल हुए हैं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button