ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी के साथ साइबर फ्रॉड, हो गई लाखों की ठगी, एक्टर ने दर्ज कराई FIR

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर आफताब शिवदासानी के साथ साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। एक्टर से KYC कराने के नाम पर ठगों ने उनके बैंक एकाउंट से लाखों रूपए पार कर दिए। इस घटना के बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत कर दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बांद्रा थाने में FIR दर्ज कराई है।

फोन पर बात करने के बाद खाते से उड़ाए पैसे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आफताब शिवदासानी के पास एक मैसेज आया था। जिसमें उनसे केवाईसी अपडेशन के नाम पर डॉक्यूमेंट और अन्य डिटेल देने को कहा गया। उन्होंने जैसे ही नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक किया। उसी वक्त उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और लिंक पर क्लिक करने के बाद खुले बैंक के पेज पर मोबाइल नंबर और पिन डालने को कहा। एक्टर ने ठग द्वारा मांगी गई सभी डिटेल्स डाल दीं। जिसके बाद उनके पास मैसेज आया कि खाते से 1 लाख 49 हजार 999 रुपए निकाल लिए गए हैं।

एक्टर ने की पुलिस से शिकायत

शुरूआत में आफताब ज्यादा कुछ समझ नही पाए। उन्होंने सोमवार को जब बैंक मैनेजर से फोन पर बात की, तब उन्हें एहसास हुआ की उनके साथ ठगी हो गई है। इसके बाद वे बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे और दो अज्ञात साइबर क्रिमिनल्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। अभिनेता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिनेमा से फिलहाल दूर हैं आफताब

बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी हिन्दी सिनेमा के अभिनेता हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। इनमें मस्त, मस्ती और हंगामा जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज भी शामिल है। एक्टर को आखिरी बार साल 2021 में आई वेबसीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 1.5’ में देखा गया था। तब से आफताब ने फिल्मों से दूरी बना ली है।

 

ये भी पढ़ें – सिंघम-3 की शूटिंग शुरू, अजय, अक्षय और रणवीर आएंगे एक साथ नजर, Kareena Kapoor ने शेयर की एक्शन सीन की फोटो, विलेन के लिए टाइगर-अर्जुन का नाम चर्चा में

संबंधित खबरें...

Back to top button