
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने ही भाई पर चाकू से हमला कर दिया। युवती नशे की आदि है और आए दिन इलाके में भी हंगामा करती रहती है। पुलिस द्वारा युवती पर कार्रवाई की गई है। वहीं युवती के भाई को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, उसकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है।
आरोपी पर दर्ज हैं 4 से ज्यादा मामला
डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि, गांधी नगर इलाके में रहने वाली सोनू डियर उर्फ आरती ने अपने ही सगे भाई पर चाकू से हमला किया है। हमले के बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि, आरोपी सोनू डियर उर्फ आरती लंबे समय से नशे की आदि है और इलाके में कई बार विवाद कर चुकी है। आरोपी पर थाना क्षेत्र में 4 से अधिक अपराध दर्ज हैं। वहीं पुलिस अब इलाके में ड्रग्स बेचने वालों की भी तलाश कर रही है।
#इंदौर : नशे की आदि बहन ने भाई पर किया चाकू से हमला। आरोपी युवती पर दर्ज हैं 4 से अधिक मामले। #गांधी_नगर_थाना क्षेत्र का मामला।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/OJXPCmbaFz
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 8, 2023