राष्ट्रीयव्यापार जगत

Cryptocurrency में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर, बिल पेश करने की तैयारी में मोदी सरकार; 3 बजे होगी अहम बैठक

भारत में क्रिप्टोकरेंसी के मुद्दे को लेकर आज दोपहर 3 बजे अहम बैठक बुलाई गई है। बीते हफ्ते प्रधानमंत्री की अगुआई में 13 नवंबर को इस संबंध में बैठक हुई थी। अब आज फिर इस मुद्दे को लेकर संसदीय कमेटी बैठक करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार शीतकालीन सत्र में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एक विधेयक पेश कर सकती है। इसी को लेकर आज की बैठक में चर्चा होनी है।

बीते हफ्ते हुई थी बैठक

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह सजग नजर आ रही है। प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व में इस मुद्दे पर 13 नवंबर को बैठक हो चुकी है। इस बैठक में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर विभिन्न देशों और दुनियाभर के विशेषज्ञों से इस बारे में परामर्श के बाद चर्चा की गई थी।

विधेयक पेश करने की तैयारी

रिपोर्ट के अनुसार, एक संसदीय समिति आज क्रिप्टो उद्योग के सभी पहलुओं पर विचार करके अहम फैसला ले सकती है। यह पहली बार है कि समिति ने क्रिप्टो उद्योग के हितधारकों को औपचारिक रूप से इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया है। रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर एक व्यापक विधेयक पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसे संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है।

आरबीआई ने क्रिप्टो को बताया है बड़ा खतरा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पहले ही क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अपना पक्ष सरकार के सामने रख दिया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने एक बयान में कहा था कि वर्चुअल करेंसी को लेकर आरबीआई की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हमें क्रिप्टोकरेंसी के बारे में प्रमुख चिंताएं हैं, जो हमने सरकार को बताई हैं। उन्होंने कहा कि निवेशकों को भी डिजिटल करेंसी को लेकर बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। यह एक बड़ा जोखिम साबित हो सकता है।

चीन में डिजिटल करेंसी पर प्रतिबंध

चीन ने डिजिटल संपत्ति पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि रिपोर्ट की मानें तो आरबीआई की चेतावनी के बाद भी भारत सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर एक नियामक के पक्ष में है। इसका अर्थ यह हो सकता है कि भारत पूरी तरह से क्रिप्टोकरेंसी पर बैन न लगाए। इसपर पैनी नजर रखी जाएगी।

टैक्स के संकेत

इससे पहले रेवेन्यू सेक्रेटरी ने एक कार्यक्रम के दौरान अपना पक्ष रखते हुए यह भी संकेत दिया था कि बिल में क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली कमाई पर टैक्स लगाया जा सकता है। संभावना है कि अगर क्रिप्टोकरेंसी से कमाई होती है तो उस कमाई पर पूंजीगत लाभ कर (Capital Gains Tax) लगाया जा सकता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button