भोपालमध्य प्रदेश

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती आज: CM शिवराज बोले- शिखर का मतलब अहंकार नहीं सेवा है, कमलनाथ पर साधा निशाना

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद समेत पार्टी के पदाधिकारियों ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि भाजपा नगरीय निकाय चुनावों में सभी सीटें जीतेगी।

सही नगर सरकार चुनी जाएगी : सीएम

ये जनता की जागरुकता है कि बरसात के मौसम में भी लोग निकल पड़े हैं, लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने और सही नगर सरकार चुनने के लिए। मुझे पूरा विश्वास है कि सही नगर सरकार चुनी जाएगी और भारतीय जनता पार्टी शानदार सफलता प्राप्त करेगी।

शिखर का मतलब अहंकार नहीं है, सेवा है : सीएम

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस केवल तबाह और बर्बाद करने का काम करती है। इस वजह से जनता की सेवा के लिए हम शिखर पर रहेंगे। शिखर का मतलब अहंकार नहीं है शिखर का मतलब सेवा है। जनता की सेवा करने हेतु हम नगर पालिका, नगर निगम, जिला पंचायत में बीजेपी जीते यह प्रयत्न कर रहे हैं।

वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना रखा था : सीएम

सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ भ्रष्टाचार की बात करते हैं। उनको लज्जा नहीं आती। जिन्होंने वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना रखा था। वहां नेता नहीं घुस पाते थे, ठेकेदार घुसते थे। वहां क्या-क्या सेटिंग होती थी, पूरा प्रदेश जानता है। जनता उन पर कैसे भरोसा करेगी? हम तो जनता से विनम्रता से कह रहे हैं कि सेवा के लिए भाजपा के सेवक चुनें, ताकि नगर और गांवों का समुचित विकास हो सके।

परिवार नहीं विकास के मुद्दे पर देश चलेगा : वीडी शर्मा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हैदराबाद की बैठक में कहा कि इस देश के अंदर परिवारवाद पर विकासवाद भारी है। इस देश को परिवार नहीं चलाएंगे। भाजपा के सामान्य से सामान्य कार्यकर्ता आज पूरे देश में नेतृत्व कर रहे है। परिवार नहीं विकास के मुद्दे पर देश चलेगा। इस दिशा में बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में नई संस्कृति की राजनीति शुरू की है।

ये भी पढ़ें: Kaali Poster Controversy: पोस्टर देख भड़के गृह मंत्री, बोले- फिल्म निर्माता पर होगी FIR… दूसरे धर्म पर फिल्म बनाकर दिखाएं

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button