ताजा खबरभोपाल

हेलीकॉप्टर से जुट रही भीड़, प्रशासन बोला- हेलीपैड होगा तो परमिशन देंगे

कांग्रेस प्रत्याशी ने उड़न खटोले से नापे 7 विस क्षेत्र

 भोपाल। सागर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे चंद्रभूषण सिंह गुड्डू राजा पहले प्रत्याशी हैं जिन्हें पार्टी की ओर से हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया गया है। उड़न खटोले से उन्होंने सात विधानसभा क्षेत्रों को नाप लिया है। उनके प्रचार के इस प्रयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में भीड़ जमा हो रही है। इससे पार्टी मान रही कि बाहरी उम्मीदवार होते हुए भी घर-घर नाम पहुंच रहा है। उधर, हेलीकॉप्टर उतरने के लिए बार- बार मांगी जा रही परमिशन से जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ रही हैं। प्रत्याशी बोले-स्कूटी से भी किया जनसंपर्क: हेलीकॉप्टर से प्रचार करने को लेकर सागर के कांग्रेस प्रत्याशी गुडडू राजा का कहना है कि वे स्टार प्रचारक भी हैं, इसलिए पार्टी की ओर से उड़न खटोला उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कम समय में सभी सात विधानसभा क्षेत्रों को नाप लिया है। सागर विधानसभा शहरी होने से यहां उन्होंने अन्य साधनों से प्रचार और जनसंपर्क किया। कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि कई जगह स्कूटी और मोटर साइकिल से भी उन्होंने अपना जनसंपर्क किया है। खास बात यह है कि हेलीकॉप्टर की पायलट, एक महिला है।

उड़न खटोले के उतरते ही जमा हो जाती है भीड़

 गुड्डू राजा उड़न खटोला से दो दर्जन से अधिक सभाएं कर चुके हैं। जहां भी उनका हेलीकॉप्टर उतरता है, वहां लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। यही भीड़, उन्हें सुनने लगती है। भीड़ जमा होने से जिला प्रशासन ने अब परमिशन देने में अंकुश लगाया है । 29 अप्रैल के बाद से हेलीकॉप्टर के लिए प्रत्याशी ने परमिशन नहीं ली।

सागर संसदीय सीट में विदिशा जिले की सिरोंज, शमशाबाद और कुरवाई विस के साथ खुरई, नरयावाली, सुरखी आदि में प्रचार किया है। हेलीकॉप्टर उतरने को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरती है। चंद्रभूषण सिंह गुडडू राजा, कांग्रेस प्रत्याशी

हेलीकॉप्टर को देखने आने वाली भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है। जान-माल का खतरा रहता है। हेलीकॉप्टर उतरने की परमिशन वहीं के लिए दी जाएगी जहां हेलीपैड की सुविधा है। प्रत्याशी ने 29 अप्रैल के बाद से मंजूरी नहीं मांगी है। खर्च प्रत्याशी के प्रचार में जोड़ा जाएगा। दीपक आर्य, कलेक्टर सागर

संबंधित खबरें...

Back to top button