पीपुल्स संवाददाता, इंदौर। शहर में डेंगू (dengue in indore) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को फिर 21 नए मरीज मिले। इनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं। इन्हें मिलाकर अब इंदौर जिले में डेंगू मरीजों कुल संख्या 328 तक जा पहुंची है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, इंदौर जिले में कुल 328 डेंगू मरीजों में 60 बच्चे, 146 महिलाएं और 182 पुरुष शामिल हैं। जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल ने बताया कि बुधवार को सांईकृपा कॉलोनी, क्लब कॉलोनी, प्राइम सिटी (तलावली चांदा), स्कीम नं. 114, विजय नगर, संगम नगर, अग्रवाल नगर, संविद नगर, सुविधि नगर, अनूप नगर, गांधी नगर, परदेशीपुरा, छोटा बांगड़दा, सांई नगर, इंद्रपुरी, अहिल्या नगर और विश्वकर्मा नगर आदि इलाकों में डेंगू के नए मरीज पाए गए हैं। पिछले तीन-चार दिनों से डेंगू मरीजों की संख्या अधिक सामने आ रही है। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग का अमला लगातार जलजमाव वाले इलाकों और घरों में सर्वे कर सैंपल लेकर लार्वा को नष्ट करने की कार्रवाई भी कर रहा है।