क्रिकेटखेलग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

मस्जिद में नमाज अदा नहीं कर सकी बांग्लादेश क्रिकेट टीम, होटल में ही किया खुदा को याद, सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम रद्द

ग्वालियर। शुक्रवार को ग्वालियर में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और स्टाफ जुमे की नमाज को मस्जिद में अदा नहीं कर सकी। टीम ने होटल में ही नमाज अदा किया। सुरक्षा कारणों की वजह से मस्जिद में नमाज के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। बांग्लादेशी क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अब दोनों टीमें 3 टी-20 मैच खेलेंगी, जिसका पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

सुरक्षा कारणों से मस्जिद का दौरा रद्द

बांग्लादेश के खिलाड़ी और स्टाफ ने जुमे की नमाज को मस्जिद में अदा करने को कहा था। इसके बाद शहर के ही फूलबाग स्थित मोती मस्जिद में टीम को दोपहर करीब तीन बजे ले जाने का प्लान बनाया गया, लेकिन आखिरी समय में सुरक्षा कारणों के चलते योजना रद्द करनी पड़ा। इसके बाद शहर काजी ने टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ को होटल रेडिसन में ही नमाज अदा कराई।

हिंदू संगठन कर रहे विरोध

बांग्लादेश में हाल ही में सत्ता परिवर्तन हुआ है, जिसके बाद वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों के खिलाफ हिंसा की कई खबरे सामने आई थीं। इसे लेकर भारत के हिंदू संगठनों में काफी आक्रोश है। ग्वालियर में भी हिंदू संगठन बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच का विरोध कर रहे हैं। इसे देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है। मैच के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए चार हजार जवानों की तैनाती की जाएगी।

होटल में भी किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बांग्लादेश की पूरी टीम ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित होटल रेडिसन में ठहरी हुई है। वहां पर कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। यहां किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की इजाजत नहीं है। होटल के चारों ओर बैरिकेड्स लगाए गए हैं और सुरक्षा के लिए 200 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं, जो खिलाड़ियों की सुरक्षा में 24 घंटे मुस्तैद हैं। बुधवार को ग्वालियर पहुंची बांग्लादेशी टीम को पुलिस ने बैक डोर से निकालकर कड़ी सुरक्षा में होटल तक पहुंचाया था।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया का वर्चस्व खत्म करने उतरेंगे प्रतिद्वंद्वी, पहला बांग्लादेश और स्कॉटलैंड तो दूसरा मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा

संबंधित खबरें...

Back to top button