क्रिकेटभोपालमध्य प्रदेश

Video : धोती-कुर्ते में क्रिकेटर, संस्कृत में कॉमेंट्री, भोपाल में लगातार तीसरे साल हुई अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता

भोपाल। भोपाल में होने वाले अपने तरह के अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट महर्षि कप की बुधवार 4 जनवरी से शुरुआत हुई। भाजपा खेल प्रकोष्ठ पिछले तीन साल से यह आयोजन करा रहा है। इस मैच का आयोजन कर्मकांडी ब्राह्मणों द्वारा कराया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी पंडित अंकुर शास्त्री और अभिषेक शास्त्री के मार्गदर्शन में अंकुर स्टेडियम में मैच का शुभारंभ हुआ।

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ

मैच के शुभारंभ के मौके पर भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, भगवानदास सबनानी और संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी भी मौजूद थे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्राह्मण धोती- कुर्ता पहनकर खेल ग्राउंड पर उतरे। इस मैच में विभिन्न क्षेत्रों के ब्राह्मण क्रिकेट की पिच पर उतरे और धोती-कुर्ते में बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस पूरे मैच की कॉमेंट्री संस्कृत में हुई।

विजेता को मिलेगा 31 हजार का ईनाम

संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि यह मैच टेनिस बॉल से खेला जा रहा है। 10-10 ओवर के मैच में पहले दिन श्री लक्ष्मी नारायण गुरुकुल और प्रियांशकात्यान दल ने मैच खेला। फाइनल मैच के विजेता को 31,000 और उप विजेता को 21,000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। तृतीय विजेता टीम को 5 हजार रुपए और मोमेंटो दिया जाएगा।

हिम्मत है तो मुझ पर केस दर्ज कराएं, मैं न्यायालय में सीडी पेश कर दूंगा, नेता प्रतिपक्ष की भाजपा को चुनौती

संबंधित खबरें...

Back to top button