क्रिकेटखेल

क्रिकेट: 2017 के बाद भारतीय टीम को फिर से मिलने वाले हैं दो कप्तान, अभी सात देशों में हैं दो या उससे अधिक कैप्टन

नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए एलान किया था कि वह आगामी टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे। सोशल मीडिया पर शेयर किए पोस्ट में विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने यह फैसला बहुत सोच समझकर लिया है। उन्होंने कहा कि वर्कलोड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अब नए कप्तान को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं। खबरों के मुताबिक रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। 2007 विश्व कप के बाद तीसरी बार ऐसा होगा जब भारतीय टीम के दो कप्तान होंगे। मौजूदा समय में सात देशों की क्रिकेट टीमों के पास अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान हैं।

2007 में जीता टी-20 वर्ल्डकप

2007 से भारत में अलग-अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान के चलन की शुरुआत हुई। तब टी-20 से राहुल द्रविड़ समेत कई वरिष्ठ खिलाड़ी अलग हो गए। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 की कमान सौंपी गई। माही की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 में टी-20 विश्वकप जीता। 2008 में अनिल कुंबले के संन्यास के बाद धोनी को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई। धोनी ने करीब 7 साल तक टीम की कमान संभाली।

2017 में तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने विराट

दिसंबर 2014 में धोनी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। तब विराट कोहली को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया था। हालांकि, धोनी वनडे और टी-20 में कप्तानी करते रहे। जनवरी 2017 में धोनी ने वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद विराट तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन गए। अब 7 साल बाद फिर से टीम इंडिया को अलग-अलग कप्तान मिलने जा रहे हैं। विराट टेस्ट और वनडे में तो कप्तानी करते रहेंगे, लेकिन टी-20 में अब नया कप्तान चुना जाएगा।

7 देशों में अलग-अलग कप्तान

बता दें कि मौजूदा क्रिकेट में 12 ऐसे देश हैं जो टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। इनमें से 7 देशों में क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान रखने का चलन है। विगत कुछ वर्षों से सिर्फ भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ही ऐसे देश थे, जो एक ही कप्तान रख रहे थे। अब भारत भी अलग-अलग कप्तानों वाली लिस्ट में शामिल होने जा रहा है।

देश टेस्ट कप्तान वनडे कप्तान टी-20 कप्तान
भारत विराट कोहली विराट कोहली अभी तय नहीं
ऑस्ट्रेलिया टिम पेन एरॉन फिंच एरॉन फिंच
इंग्लैंड जो रूट इयोन मोर्गन इयोन मोर्गन
श्रीलंका दिमुथ करुणारत्ने दासुन शनाका दासुन शनाका
बांग्लादेश मोमिनुल हक तमीम इकबाल महमुदुल्ला
दक्षिण अफ्रीका डीन एल्गर तेम्बा बावुमा तेम्बा बावुमा
वेस्टइंडीज क्रेग ब्रेथवेट कीरोन पोलार्ड कीरोन पोलार्ड
अफगानिस्तान असगर अफगान असगर अफगान मोहम्मद नबी
न्यूजीलैंड केन विलियम्सन केन विलियम्सन केन विलियम्सन
पाकिस्तान बाबर आजम बाबर आजम बाबर आजम

 

संबंधित खबरें...

Back to top button