
मध्य प्रदेश के बुरहानुपर जिले में अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की चौकी पर धावा बोल दिया। वन चौकी में तोड़फोड़ करते हुए बंदूकें और कारतूस लूट ले गए। सूत्रों के मुताबिक, अतिक्रमणकारी वन कर्मियों से 17 बंदूकें लूटकर जंगल में भाग गए। बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा ने घटना की पुष्टि की है। वहीं देर रात चौकीदार से मारपीट की बात भी सामने आई है।
अतिक्रमणकारियों ने लूटी बंदूकें
जानकारी के मुताबिक, नेपानगर तहसील के बाकड़ी गांव स्थित वन विभाग की चौकी से अतिक्रमणकारियों ने बंदूकें लूट ली गई। वहीं बताया जा रहा है कि वन कर्मियों से 17 बंदूकें लूटकर जंगल में भाग गए। पुलिस, वन विभाग की टीम सहित प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। इस लूट की वारदात की पुष्टि बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा ने की है। साथ ही उन्होंने अतिक्रमणकारियों द्वारा कितनी बंदूकें, कारतूस ले गए, जांच के बाद पता चलेगा।
सशस्त्र वन कर्मियों को नेपानगर बुलाया
गौरतलब है कि वन विभाग ने सोमवार को ही प्रदेश के कई जिलों से 700 से अधिक सशस्त्र वन कर्मियों को नेपानगर बुलाया है, जिससे वह अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा जा सके। दरअसल, बुरहानपुर जिले के नेपानगर वनपरिक्षेत्र के ग्राम सीवल में बड़े पैमाने पर सागौन के पेड़ों की कटाई हो रही है। इसी के साथ अतिक्रमण भी किया गया। इस पर कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम पर कई बार जानलेवा हमला किया जा चुका है।
वन विभाग की टीम पर पत्थरों से हुआ था हमला
बता दें कि इससे पहले नेपानगर वनपरिक्षेत्र में कार्रवाई करने सर्च वारंट लेकर पहुंची वन विभाग की टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया था। वन विभाग की टीम पथराव पर महिलाओं ने पत्थर फेंके थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 19 महिलाओं पर केस दर्ज कर, उन्हें गिरफ्तार किया गया था। नेपानगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 353, 336, 147, 148, 506 का केस दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: बुरहानपुर : पुलिस ने 19 महिलाओं को किया गिरफ्तार, सभी ने एक साथ मिलकर किया था ये काम