इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : OLX पर गाड़ी के विज्ञापन में दिखी चोरी की ट्रॉली, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर बरामद किया ट्रैक्टर और ट्रॉली

इंदौर। वर्तमान समय में सोशल मीडिया के माध्यम से बिकने वाली गाड़ियां भी कभी-कभी आरोपियों तक पहुंचाने का एक माध्यम बना देती है। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी होने से उसका मालिक लगातार परेशान हो रहा था। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले आरोपियों को ओएलएक्स के माध्यम से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से ट्रैक्टर और ट्रॉली दोनों को बरामद कर लिया गया है।

पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में दिखी थी ट्रॉली

एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के अनुसार, भंवरकुआं पुलिस द्वारा दो ऐसे शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कि इलाके में खड़ी हुई एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को चोरी कर फरार हो गए थे। आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज सामने के आने के बाद भी इलाके में उनकी कोई जानकारी नहीं मिल रही थी। पुलिस के जवान द्वारा लगातार टोल टैक्स और कई जगह के पेट्रोल पंप के फुटेज देखे गए। जिसमें ट्रॉली उज्जैन जिले के आगर मालवा की ओर पेट्रोल पंप पर डीजल भर्ती हुई दिखाई दी। लेकिन उसके आगे की जानकारी नहीं मिल रही थी। तभी थाने के एक आरक्षक द्वारा ओएलएक्स पर एक फोटो देखा गया, जिसके पीछे खड़ी हुई ट्रॉली को फरियादी द्वारा पहचान लिया गया।

https://twitter.com/psamachar1/status/1704801805270470868

चोर और ट्रॉली खरीदने वाले को किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा उज्जैन के समीप महिदपुर से चोरी गए ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद किया है। वहीं दोनों चोर तूफान सिंह और ट्रॉली खरीदने वाले विजय राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 7 लाख के ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक लाख रुपए में आरोपी तूफान द्वारा विजय को बेच दिया गया था। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों गिरफ्तार कर थाने लाकर आगे की पूछताछ शुरू की है।

एसीपी के सामने जवानों का किया स्वागत

ट्रैक्टर-ट्रॉली मालिक द्वारा थाने में मौजूद कमलेश चौरे और संदीप नामक जवान का स्वागत भी किया गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली मलिक थाने पर पहुंचकर दोनों ही जवानों का हर फूल माला डालकर स्वागत किया और उसे धन्यवाद भी दिया।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : मोबाइल का चार्जर उठाने के दौरान फिसला महिला का पैर, RPF के जवान ने बचाई जान, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button