इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : CA की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या करने की कोशिश, परिजनों बोले- फेल हो जाने की वजह से डिप्रेशन में थी

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में सीए की तैयारी कर रही छात्रा ने हॉस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। छात्रा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्यों की आत्महत्या करने की कोशिश

एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि, घटना छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के जे.एस. हॉस्टल के बे कंपाउंड की है। वहां रहने वाली छात्रा पलक दीक्षित चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी कर रही थी। फेल हो जाने की वजह से उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। पलक दीक्षित रविवार को हॉस्टल के पांचवी मंजिल पर गई और हॉस्टल के पीछे कूद गई। जैसे ही हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं को इस बात की जानकारी लगी, तो उन्होंने हॉस्टल प्रबंधन को बुलाया।

जिसके बाद घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों के मुताबिक, छात्रा डिप्रेशन में थी और उसपर पढ़ाई का काफी प्रेशर था। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button