जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

जबलपुर में बड़ा हादसा : महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, ट्रक-ट्रैवलर और कार की टक्कर में 7 की मौत

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर महाकुंभ से वापस आ रही ट्रैवलर को ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक और रेलिंग के बीच ट्रैवलर फंसकर पिचक गई। इसके बाद सामने से आ रही कार दोनों गाड़ियों से टकरा गई। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। वहीं सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा मंगलवार (11 फरवरी) सुबह करीब 9 बजे जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर ग्राम बरगी के पास हुआ। एक सीमेंट से भरा ट्रक जबलपुर से कटनी जा रहा था और रॉन्ग साइड पर चल रहा था। ओवरटेक करते समय उसने ट्रैवलर को टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रैवलर का आगे का हिस्सा ट्रक के नीचे फंस गया।

टक्कर के बाद सामने से आ रही एक सफेद रंग की कार दोनों गाड़ियों से टकरा गई। हालांकि, एयरबैग खुलने से कार में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे। कार में सवार लोग हैदराबाद के रहने वाले थे, जो प्रयागराज से लौट रहे थे। घटनास्थल से पुलिस ने अब तक 7 शव निकाले हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदाजा है। एसडीओपी पारुल शर्मा और सिहोरा थाना पुलिस क्रेन की मदद से वाहनों को हटाने में जुटी है।

ट्रैवलर में आंध्र प्रदेश के 15 लोग सवार थे

जानकारी के अनुसार, ट्रैवलर गाड़ी में करीब 15 लोग सवार थे, जो आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे और प्रयागराज कुंभ में स्नान करके वापस लौट रहे थे। जब वे मोहला बरगी के पास नहर के पास पहुंचे, तो तेज रफ्तार ट्रक से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैवलर गाड़ी के टुकड़े-टुकड़े हो गए, जिससे गाड़ी में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी लोग घायल हो गए।

मृतकों की नहीं हुई पहचान

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी पारुल शर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। ट्रक और ट्रैवलर में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के बाद कुछ घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज और सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस मृतकों की पहचान और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में तीन तलाक का चौंकाने वाला मामला, पति ने पत्नी को अनपढ़ और जाहिल कहकर दिया Divorce

संबंधित खबरें...

Back to top button