कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

दिवाली में Corona Alert! डॉ. गुलेरिया की चेतावनी, त्योहारी सीजन में कोरोना के नए वैरिएंट हो सकते हैं घातक

त्योहारी सीजन में कोरोना के नए वैरिएंट के दस्तक देने के साथ ही अब विशेषज्ञों ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी की है। एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है कि, सर्दियों के मौसम में संक्रमण फैलने की आशंका है इसलिए सतर्क रहें और मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें।

वैक्सीनेशन के बाद भी सावधानी जरूरी

सीआईआई पब्लिक हैल्थ काउंसिल के चेयरमैन और एम्स दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा, ”कोरोना के नए वैरिएंट बदलाव के साथ आते हैं। अब स्थिति बदल गई है, इससे पहले टीकाकरण नहीं हुआ था लेकिन अब लोगों को वैक्सीन लग चुकी हैं और वायरस के खिलाफ उनमें प्रतिरोधकता विकसित हो चुकी है। फिर भी हमें सावधानी बरतनी होगी।”

बुजुर्ग सबसे ज्यादा सतर्क रहें

उन्होंने आगे कहा, ”अगर आप बाहर खासकर भीड़ वाले स्थानों में जा रहे हैं तो मास्क जरूर पहनें। उच्च जोखिम वाले और बुजुर्ग लोगों को बाहर जाने से बचना चाहिए क्योंकि उनके संक्रमित होने की संभावना ज्यादा है। ऐसी संभावना कम है कि लोग अस्पताल में भर्ती होंगे या आईसीयू में भर्ती होंगे।”

नया वैरिएंट ज्यादा प्रभावशाली होगा

मेदांता अस्पताल के एमडी डॉ. नरेश त्रेहान ने कहा, इससे पहले भी कोरोना वायरस जब भी परिवर्तित (म्यूटेट) हुआ है, यह पहले से कुछ कमजोर हुआ है जैसा कि हमने ओमिक्रॉन के मामले में देखा। नए वैरिएंट और ज्यादा प्रभावशाली होंगे और फैलेंगे। इसलिए सावधान रहें।

महाराष्ट्र नए वैरिएंट का डर

दिवाली से पहले महाराष्ट्र में कोरोना का डर बढ़ता नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग पिछले 15 दिनों में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट के 18 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 13 मामले पुणे से, दो-दो नागपुर और ठाणे से और एक मामला अकोला जिले से सामने आया। मुंबई महानगरपालिका ने लगातार दूसरे हफ्ते एडवाइजरी जारी कर लोगों से मास्क पहनने की अपील की है।

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले Corona के नए वैरिएंट की दस्तक, पुणे में मिला पहला केस; देश में फिर बढ़ने लगेगा संक्रमण?

ऐसे बरतें सावधानी

  • फ्लू के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें।
  • जिन लोगों को सर्दी-खांसी है, वह सार्वजनिक जगहों पर जाने से परहेज करें।
  • को-मॉर्बिड मरीज अपनी सेहत को लेकर अधिक सावधानी बरतें।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button