राष्ट्रीय

उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत की बिगड़ी तबीयत, युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कर रहे थे प्रदर्शन

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की शुक्रवार को तबीयत बिगड़ गई। वे बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन में शामिल होने राजधानी देहरादून पहुंचे थे। जहां युवाओं के उपर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच घंटाघर के पास प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अन्य खबरें भी पढ़ें…

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही होने वाली तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में बुमराह की वापसी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, बुमराह चोट से उबर चुके हैं। वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब के लिए हैं। फिलहाल भारतीय टीम मैनेजमेंट का थिंक टैंक बुमराह को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहता है।

सुप्रीम कोर्ट ने BBC पर बैन की मांग वाली याचिका की खारिज, कहा- यह गलत है

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगाने वाली याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने हिंदू सेना की याचिका खारिज कर दी। याचिका में आरोप लगाया गया था कि बीबीसी और बीबीसी इंडिया भारत में शांति और अखंडता को बाधित करने की कोशिश कर रहा है। कोर्ट ने कहा कि इस तरह की मांग उठाना पूरी तरह से गलत है।​​

BBC की डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’, 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित है। इसके प्रसारण के बाद देश से BBC का विरोध किया जा रहा है।

इंदौर में बाइक और डंपर की भिड़ंत, पति-पत्नी की मौत; मासूम की हालत गंभीर

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में बाइक और डंपर की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई।। वहीं एक मासूम को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मध्य प्रदेश के गुना में ट्रक में पीछे से घुसी कार, 2 की मौत

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में शुक्रवार को सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक में घुस गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार में पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, कार गुना से ब्यावरा तरफ जा रही थी। उसी दौरान शुक्रवार सुबह 10 बजे जिले के विजयपुर इलाके में हादसा हो गया। दिल्ली पासिंग कार गुना से ब्यावरा तरफ जा रही थी।

CUET UG 2023 रजिस्ट्रेशन का लिंक हुआ एक्टिव, जानें कैसे करें एप्‍लाई

फाइल फोटो

एजुकेशन डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है। ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन का लिंक अब वेबसाइट पर लाइव हो गया है। जो छात्र सीयूईटी यूजी 2023 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे इस आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाकर 12 मार्च 2023 तक ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध सीयूईटी यूजी 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्‍ट्रेशन डिटेल्‍स दर्ज करें और अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
  • रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
  • फाइनल सब्मिट करें और भरे हुए फॉर्म की कॉपी अपने पास सेव कर लें।

लीजेंड म्यूजिक कंपोजर Burt Bacharach 94 साल की उम्र में निधन

लीजेंड म्यूजिक कंपोजर बर्ट बछारच (Burt Bacharach) का 94 साल की उम्र में निधन हो गया। बर्ट ने अपने म्यूजिक से अपने लिए एक बड़ा मुकाम हासिल किया था और कई खिताब भी अपने नाम किए। जिसमें ऑस्कर से लेकर ग्रैमी अवॉर्ड्स भी शामिल हैं। बर्ट के बेहतरीन कंपोजिशन्स में ‘प्रोमिसिस प्रोमिसिस’, वॉक ऑन बाय, डू यू नो द वे टू सेन जोस शामिल हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button