
भोपाल। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 (Khelo India Youth Games 2022) के पांचवें संस्करण की मेजबानी मध्य प्रदेश कर रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार शाम को भोपाल के शौर्य स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के मैसकॉर्ट, टॉर्च और एंथम का अनावरण किया। साथ ही खेलो इंडिया थीम सॉन्ग ‘हिंदुस्तान का दिल धड़का दो…’ को रिलीज किया गया।
खेलो इंडिया की मशाल को नाम अमरकंटक दिया गया। क्योंकि इस पर मां नर्मदा की आकृति बनाई गई है। कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने मंच पर डांस भी किया। 30 जनवरी से 11 फरवरी तक होने वाले इस भव्य खेल आयोजन में 13 दिनों तक 8 अलग-अलग शहरों के 23 गेम वेन्यू में 6 हजार ज्यादा खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
यूथ गेम्स का थीम सॉन्ग- #हिंदुस्तान_का_दिल_धड़का_दो… मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान ने #भोपाल के शौर्य स्मारक में #खेलो_इंडिया_यूथ_गेम्स_2022 के एंथम का विमोचन किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने मंच पर डांस भी किया।@ChouhanShivraj #KheloIndiaYouthGames2022MP #KheloIndiaInMP pic.twitter.com/g1sNmxNK23
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 7, 2023
भोपाल खेलों का हब बन रहा है : सीएम
सीएम शिवराज ने युवाओं से कहा कि जोश दिखा दो…, जान लगा दो…, हिंदुस्तान का दिल धड़का दो…, पदकों की तुम झड़ी लगा दो। एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और ओलंपिक में पदक जीतकर आने वालों को खेलों के प्रशिक्षण हेतु 5 लाख रुपए दिए जाएंगे। चिन्हित पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को डायरेक्ट डीएसपी भी बनाएंगे। भोपाल खेलों का हब बन रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का यह कार्यक्रम अद्भुत होगा। हम पूरी शिद्दत से इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं।
MP उमंग और उत्साह से भरा हुआ : सीएम
जनवरी का महीना मध्यप्रदेश के लिए गोल्डन मंथ है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट, खेलो इंडिया यूथ गेम्स से पूरा मध्यप्रदेश उमंग और उत्साह से भरा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद जिन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स मध्य प्रदेश को दिया है और मध्य प्रदेश इसके आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इस समय पूरा प्रदेश खेलमय है। गांवों, शहरों-कस्बों में खेलों का आयोजन हो रहा है।
MP के 8 शहरों में होगा आयोजन
इस अवसर पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में ड्रोन और लेजर शो के माध्यम से खेलो इंडिया के अद्भुत रंग देखने को मिला। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का पांचवां संस्करण 30 जनवरी से 11 फरवरी तक मध्य प्रदेश के 8 शहर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और खरगोन (महेश्वर) में होगा। एक गेम (साइकिलिंग) दिल्ली में होगा।
303 अंतर्राष्ट्रीय और 1089 राष्ट्रीय गेम्स होंगे शामिल
इससे पहले दिल्ली, पुणे (महाराष्ट्र), गोवाहाटी (असम), एवं पंचकुला (हरियाणा) में इसके आयोजन हो चुके हैं। पहली बार वाटर स्पोर्ट्स अर्थात कयाकिंग कैनोइंग, कैनो सलालम और तलवारबाजी खेलो इंडिया गेम्स के इस संस्करण का हिस्सा होंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 में 303 अंतर्राष्ट्रीय और 1089 राष्ट्रीय ऑफिशियल्स इन गेम्स का हिस्सा होंगे। खेलो इंडिया के लिए लगभग 2 हजार वॉलिंटियर अलग-अलग गेम वेन्यू में तैनात रहेंगे।
ये भी पढ़ें: Pravasi Bhartiya Sammelan : सम्मेलन की तैयारियां पूरी, इस दिन PM मोदी करेंगे शिरकत, मेहमानों के आने का सिलसिला जारी