भोपाल। राजधानी के तलैया थाना क्षेत्र के चौबदारपुरा निवासी एक व्यक्ति ने अपने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक लॉकडाउन के बाद से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। आत्महत्या से पहले शख्स ने अपनी पत्नी को फोन किया और कहा कि मैं तुम्हारे लिए कुछ नहीं कर पाया। बच्चों को ख्याल रखना। पति से फोन पर इस तरह की बातें सुनकर पत्नी सकपका गई और तुरंत अपने घर के लिए निकली। जब वह घर पहुंची तो उसने देखा कि पति फांसी लगा चुका था। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची तलैया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आर्थिक तंगी से परेशान था
पुलिस के मुताबिक जयप्रकाश जड़िया (53), चौबदारपुरा में परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी के अलावा 10 और 12 वर्ष के दो बच्चे हैं। जयप्रकाश निजी काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद काम नहीं मिलने के कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। गुरुवार दोपहर उनकी पत्नी, बच्चों को साथ लेकर पड़ोस में रहने वाले अपने भाई के घर चली गई थी। दोपहर करीब 3:30 बजे जयप्रकाश ने पत्नी को फोन कर कहा कि मैं तुम्हारे लिए कुछ नहीं कर सका। बच्चों का ध्यान रखना। पत्नी ने जयप्रकाश को समझाने की कोशिश की। साथ ही अनहोनी की आशंका से घर की तरफ भागी। जब तक वह घर पहुंची, जयप्रकाश फांसी लगा चुके थे। उन्हें फंदे से उतारकर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।