राष्ट्रीय

पंजाब: भगवंत मान सरकार का बड़ा ऐलान, जुलाई से मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली; पेश किया 30 दिन का रिपोर्ट कार्ड

पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया है। भगवंत मान सरकार ने अपना बड़ा चुनावी वादा पूरा करते हुए जुलाई से सभी परिवारों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया है। प्रदेश सरकार ने अपने 30 दिन के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया।

सरकार ने अखबारों में विज्ञापनों के जरिए की घोषणा!

हालांकि, मुफ्त बिजली को लेकर भगवंत मान की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। इससे पहले भगवंत मान ने दावा किया था कि वो पंजाब की जनता के लिए 16 अप्रैल को बड़ा ऐलान करेंगे। वहीं अब सरकार ने अखबारों में विज्ञापनों के जरिए ये घोषणा की है कि पंजाब में 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।

मान सरकार की ओर से जारी किया गया रिपोर्ट कार्ड

केजरीवाल से मिले थे भगवंत मान

हाल ही में सीएम भगवंत मान ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। बैठक में ‘केजरीवाल की पहली गारंटी’ के तहत, 300 यूनिट मुफ्त बिजली कैसे दी जाएगी, इस मसले पर लंबी चर्चा हुई थी। इस बैठक के बाद भगवंत मान ने कहा था कि वो जल्द पंजाब के लोगों को एक अच्छी खबर देंगे।

बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही AAP प्रवक्ता मलविंदर सिंह ने मीडिया से कहा था कि 300 यूनिट बिजली फ्री देने की सरकार की योजना का ब्लूप्रिंट लगभग तैयार है।

ये भी पढ़ें- वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला, काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर दिया ये आदेश

चुनाव से पहले AAP ने किया था वादा

फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव से पहले AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है, तो राज्य के प्रत्येक परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। दिल्ली की तर्ज पर ये वादा किया गया था, जहां AAP सरकार पहले से ही प्रत्येक परिवार पर 200 यूनिट बिजली फ्री दे रही है।

800 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे सीएम मान

सीएम भगवंत मान करीब 800 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे। पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसटीसीएल) की ओर से चयन प्रक्रिया चुनाव से पहले पूरी हो गई थी। अब सहायक लाइनमैन, यूडीसी, एलडीसी, लेखा अधिकारी, एसडीओ, जेई को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button