भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : बी.फार्मा स्टूडेंट ने की खुदकुशी, हॉस्टल की तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बी.फार्मा स्टूडेंट के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, पिपलानी इलाके में बी.फार्मा स्टूडेंट ने हॉस्टल की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। छात्र के सिर पर गहरी चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

कटनी का रहने वाला था छात्र

पुलिस ने बताया कि स्टूडेंट कटनी का रहने वाला है। स्टूडेंट श्रेयश मिश्रा पटेल नगर स्थित हॉस्टल में रहकर निजी कॉलेज से फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा था। वह सेकंड ईयर का स्टूडेंट था। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है, जब श्रेयश ने हॉस्टल की तीसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी के कारणों अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल, पुलिस मामले में हर पहलुओं पर जांच कर रही है।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button