भोपालमध्य प्रदेश

जनपद CEO से मारपीट मामले में मंडल अध्यक्ष को हटाया, वीडी शर्मा ने दिया बड़ा बयान

भोपाल। रीवा जिले की सिरमौर जनपद पंचायत सीईओ एसके मिश्रा के साथ हुई मारपीट की घटना के मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सख्ती दिखाई है। मामले में भाजपा ने बनकुईयां मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला उर्फ सिद्धू को पदमुक्त कर 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक को लगाई फटकार

इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विधायक केपी त्रिपाठी को भोपाल तलब किया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सेमिरया विधायक केपी त्रिपाठी को फोन पर जमकर फटकार लगाई। वीडी शर्मा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों और संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारियों का ऐसा आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बीजेपी ने मामले को गंभीरता से लिया

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने साथ ही जिला इकाई को मिश्रा के साथ मारपीट वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी द्वारा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को फोन पर धमकाने वाला ऑडियो वायरल होने के बाद मारपीट की घटना सामने आई है। इस पर भाजपा के मनीष शुक्ला और मीडिया प्रभारी सहित 20 व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। इस मामले को पार्टी ने गंभीरता से लिया है। वहीं जनपद सीईओ के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद एफआईआर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें: प्रीतम लोधी का ब्राह्मणों पर विवादित बयान, BJP ने किया भोपाल तलब; जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button