भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में रिटायर्ड ASI की हत्या, किराएदार जीजा-साले ने चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट

भोपाल। राजधानी के निशातपुरा इलाके में रिटायर्ड एएसआई सरदार सिंह चौहान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बीती रात किराएदार जीजा-साले का किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। झगड़े में बीच–बचाव करने पहुंचे थे, तभी किराएदार के साले ने उनके सीने में चाकू घोप दिया। जिसमें उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

देर रात जीजा-साले में हुआ विवाद

निशातपुरा पुलिस के अनुसार, कृषक नगर निवासी सरदार सिंह साल 2019 में पुलिस विभाग से एएसआई के पद से रिटायर हुए थे। उनके घर के सामने बैंक कर्मचारी नर्मदा प्रसाद रहते हैं। नर्मदा प्रसाद के घर में प्रकाश अहिरवार नाम का व्यक्ति परिवार के साथ किराए से रहता है। बुधवार को प्रकाश का साला रामबाबू अहिरवार अपने जीजा से मिलने आया था। रात को जीजा–साले ने शराब पी। इसके बाद दोनों रात करीब 3 बजे आपस में झगड़ा करने लगे।

बीच-बचाव करने पर मारा चाकू

मकान मालिक नर्मदा प्रसाद ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो दोनों उसके साथ मारपीट करने लगे। पड़ोसी की आवाज सुनकर सरदार सिंह की नींद खुल गई। वह विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे, तभी रामबाबू ने चाकू से नर्मदा प्रसाद और सरदार सिंह पर हमला कर दिया।

सीने में चाकू लगने से सरदार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रकाश की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर मुख्य आरोपी रामबाबू अहिरवार को हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें: भोपाल : मोती मस्जिद की मीनार में लगे कलश चोरी, मुस्लिम समाज ने दर्ज कराई शिकायत

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...