क्रिकेटखेल

IND vs WI T20I : वेस्टइंडीज से घरेलू मैदान पर टी-20 सीरीज नहीं हारी टीम इंडिया, ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI

वनडे सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम टी-20 सीरीज मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरने जा रही है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज बुधवार यानी आज से कोलकाता में शुरू होने वाली है। तीनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स मैदान पर खेले जाएंगे। भारतीय टीम अब तक घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं हारी है।

उपकप्तान केएल राहुल सीरीज से बाहर

चोट की वजह से टीम के उपकप्तान केएल राहुल सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में पहले मुकाबले में ईशान किशन रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतर सकते हैं।

कोहली का फॉर्म है चिंता का विषय

वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली का वनडे सीरीज में लगातार खराब प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में आज के मुकाबले में उन से बड़ी पारी खेलने की उम्मीद जताई जा रही है। कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव से भी टीम को काफी उम्मीदें होगी। एक दिवसीय सीरीज में दोनों खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया था।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें

टी-20 सीरीज से ठीक पहले हुए आईपीएल ऑक्शन में मौजूदा टीम इंडिया में शामिल 10 खिलाड़ियों को नीलामी में बड़े खरीदार मिले हैं। ऐसे में सभी की नजरें श्रेयस अय्यर पर हैं जो की कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा 12 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदे गए हैं। इसके अलावा हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 10 करोड़ 75 लाख रुपए) और शार्दूल ठाकुर (दिल्ली कैपिटल्स, 10 करोड़ 75 लाख रुपए) पर भी सभी की नजरें होंगी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक खेली गई टी20 सीरीज के नतीजे

साल जगह सीरीज में मैच विजेता
2011 वेस्टइंडीज एक भारत 1-0 से जीता
2016 वेस्टइंडीज दो वेस्टइंडीज 1-0 से जीता
2017 वेस्टइंडीज एक वेस्टइंडीज 1-0 से जीता
2018 भारत तीन भारत 3-0 से जीता
2019 वेस्टइंडीज तीन भारत 3-0 से जीता
2019 भारत तीन भारत 2-1 से जीता

ये हो सकती है प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव।

वेस्टइंडीज की टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उपकप्तान), फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रैक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, कायेल मेयर्स, हेडेन वॉल्श जूनियर।

ये भी पढ़ें- भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 और टेस्ट सीरीज का बदला शेड्यूल, BCCI ने दी जानकारी, जानें नई तारीखें

संबंधित खबरें...

Back to top button