ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

महाकुंभ जा रही स्पेशल ट्रेन पर हमला : छतरपुर-हरपालपुर स्टेशन पर भीड़ ने किया पथराव, बोगियों के दरवाजे नहीं खुलने से भड़के यात्रियों ने की तोड़फोड़

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर और हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात झांसी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही डॉ अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला हुआ। घटना रात करीब 1 बजे की है, जब प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों ने ट्रेन का दरवाजा नहीं खुलने पर गुस्से में आकर पथराव और तोड़फोड़ की। इस हमले में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं। आक्रोशित भीड़ ने ट्रेन पर पथराव करने के साथ-साथ अंदर तोड़फोड़ भी की। घटना हरपालपुर स्टेशन पर हुई, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लोग ट्रेन पर पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं।

देखें वीडियो…

छतरपुर रेलवे स्टेशन पर पथराव

छतरपुर रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों के मुताबिक, रात करीब 12:45 बजे प्रयागराज जाने वाली ट्रेन स्टेशन पर रुकी। इस दौरान ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों ने बाहर की भीड़ को देखकर गेट नहीं खोले। इससे बाहर खड़े लोग गुस्से में आ गए और पत्थर, पानी की बोतलें फेंकने लगे। जो भी उन्हें हाथ में मिल रहा था, वही फेंक रहे थे। आरपीएफ जवान मौके पर मौजूद थे, लेकिन वे हालात पर काबू नहीं पा सके, जिसके चलते सिविल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की समझाइश के बाद करीब 40 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया। छतरपुर सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे ने बताया कि, ट्रेन छतरपुर से प्रयागराज कुंभ जा रही थी। सभी आरोपी मौके से भाग गए थे।

देखें वीडियो…

गेट नहीं खुलने से भड़के यात्रियों ने किया हमला

हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया कि, रात करीब दो बजे हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंके थे। जब पुलिस को जानकारी मिली, तो टीम मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर ट्रेन को रवाना किया। इसके अलावा खजुराहो और छतरपुर में भी लोगों ने हंगामा किया था।

रेलवे मंडल झांसी के पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि प्रयागराज जाने के लिए लोग स्टेशन पर काफी संख्या में इकट्ठा थे। कुछ महिलाएं और पुरुष ट्रेन का गेट खोलने की मांग कर रहे थे। जब गेट नहीं खोला गया, तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। वीडियो में कुछ लोग ट्रेन की खिड़कियों को तोड़ते हुए दिख रहे हैं।

घटना के तुरंत बाद आरपीएफ मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर ट्रेन को रवाना किया। इसके साथ ही ओरछा से एक स्पेशल ट्रेन प्रयागराज के लिए चलायी गई, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो।

ये भी पढ़ें- UP के बागपत में बड़ा हादसा : जैन निर्वाण महोत्सव में टूटा 65 फीट ऊंचा मंच, 3 की मौत; कई श्रद्धालु घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button