इंदौरमध्य प्रदेश

Indore News : जहरीली शराब बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 600 लीटर नकली अवैध शराब जब्त

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के गांधीनगर इलाके में एक बार फिर जहरीली शराब बनाकर बेचने वालों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 600 लीटर अवैध शराब बनाने का सामान जब्त किया गया है। साथ ही आरोपी के पास से खाली बोतलें, हॉलमार्क सहित सभी सामान बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा अब इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

नकली रॉयल स्टेज शराब बना रहे थे आरोपी

इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के अनुसार, गांधीनगर थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि अमित कुमार जैन और आनंद जटिया दोनों ही इलाके में अवैध शराब बनाने का काम कर रहे हैं। आरोपी कब्जे से 96 बोतलें, जिसपर नकली रॉयल स्टेज शराब के स्टीकर प्लास्टिक के ढक्कन साथ ही नकली शराब भी मिली है। आरोप इतने शातिर थे कि देशी और विदेशी दोनों शराब बनाने का काम करते थे। वहीं आरोपी के पास से 600 लीटर शराब बनाने का सामान जब्त हुआ है। आरोपी से पुलिस की पूछताछ कर रही है कि उन्होंने प्रदेश में कहां-कहां नकली शराब की खेप को भेजी हैं।

इंदौर में नकली शराब पीने से हुई थी मौत

गौरतलब है कि एक वर्ष पूर्व इंदौर में नकली शराब पीने के कारण कुछ व्यक्ति की मौत हुई थी। इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा कई होटलों और नकली शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी, लेकिन एक बार फिर इंदौर में इस तरह की खेत मिलने से पुलिस सकते में आ गई है। वहीं मध्य प्रदेश में नकली शराब से कई मौतें भी हो चुकी है

ये भी पढ़ें: मासूम की फिरौती के लिए हत्या मामला: पूछताछ में आरोपियों ने किए कई खुलासे, 5 महीने पहले ही खरीद ली थी सिम; बताई हत्या की वजह

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button