कोरोना वाइरसराष्ट्रीय

Covid 19 : IGI एयरपोर्ट पर कोविड प्रोटोकॉल लागू कराने तैनात नहीं होंगे टीचर, DDMA का आदेश वापस

नई दिल्ली। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर ‘कोविड प्रोटोकॉल’ लागू कराने में मदद के लिए शिक्षकों की तैनाती संबंधी अपना आदेश मंगलवार को वापस ले लिया। डीडीएमए की ओर से डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (पश्चिम) ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली सरकार के कई स्कूल शिक्षकों को 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक IGI एयरपोर्ट पर तैनात किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोग कोविड-19 संबंधी गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं या नहीं। हालांकि, इस आदेश को वापस ले लिया गया है।

BF.7 वैरिएंट को लेकर अहतियात जारी

चीन समेत कुछ देशें में बढ़ते संक्रमण के मामलों और देश में BF.7 वैरिएंट के मरीज मिलने के बाद केंद्र और राज्य सरकारें अहतियात बरत रही हैं। इसी संदर्भ में दिल्ली में अधिकारियों ने सोमवार को शहर के सभी सरकारी अस्पतालों का दौरा किया और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा किया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले हफ्ते कहा था कि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के ओमीक्रोन वैरिएंट सब वैरिएंट BF.7 का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है। इधर, मंगलवार को देशभर में कोविड से निपटने के लिए अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं की मॉक ड्रिल भी हुई।

देश में बढ़े एक्टिव केस

ओमीक्रोन के सब वैरिएंट BF.7 की दहशत के बीच भारत में 220.06 करोड़ से अधिक वैक्सीन लग चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव मामलों में वृद्धि हुई है और यह 3,421 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में एक्टिव केसों की दर 0.1 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 161 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी। अब तक देश में कुल 4,41,43,342 लोग महामारी को मात दे चुके हैं और लोगों के ठीक होने की दर 98.80 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 11 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के दो सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button