राष्ट्रीय

बिहार के गया में कोरोना की एंट्री: विदेश से आए 4 लोग कोरोना पॉजिटिव, बोधगया के होटल में किया गया आइसोलेट

बिहार। गया में दो दिवसीय बौद्ध सेमिनार से पहले विदेश से आए 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। 23 दिसंबर को गया आए विदेशी नागरिकों का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिनमें से चार पॉजिटिव निकले हैं। जानकारी के मुताबिक, संक्रमित चारों में से 3 बैंकॉक और 1 म्यांमार से है। सभी को बोधगया के एक होटल में आइसोलेट किया गया है।

सेमिनार में पहुंचेंगे 40 देशों से लोग

बोधगया में तिब्बती आध्यात्मिक 14वें धर्म गुरु दलाई लामा एक महीने के लिए प्रवास पर हैं। ऐसे में लगातार विदेशी मेहमानों का बोधगया में आगमन हो रहा है। गया में दो दिवसीय बौद्ध सेमिनार होने वाला है। सेमिनार में विश्व के कई कोनों से बौद्ध भिक्षु आ रहे हैं। करीब 40 देशों के 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु प्रवचन के लिए गया में रहेंगे।

ऐसे में उनके आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर कोरोना जांच अनिवार्य कर दिया गया था। वहीं दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी और तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के आगमन को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है।

भारत में कोरोना की स्थिति

पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 196 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामले भी बढ़े हैं। सक्रिय मामलें मामूली बढ़कर 3,428 हो गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि दैनिक सकारात्मकता दर अब 0.56 फीसद हो गई है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.16 फीसद आंकी गई। वहीं, 24 घंटे में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई।

24 घंटे में 35 हजार से ज्यादा लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने पर 35 हजार 173 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 फीसद शामिल है। जबकि, राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है।

PM मोदी ने की थी उच्च-स्तरीय बैठक

देश में कोविड-19 स्थिति का आंकलन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 दिसंबर को उच्च-स्तरीय बैठक की थी। इस दौरान बैठक मों विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर परीक्षण और निगरानी उपायों को मजबूत करने पर जोर दिया था।

ये भी पढ़ें- Corona Virus : चीन से आगरा लौटा व्यक्ति निकला कोरोना संक्रमित, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा

संबंधित खबरें...

Back to top button