कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 7, 350 नए केस दर्ज, 202 लोगों की मौत; ओमिक्रॉन से 38 लोग संक्रमित

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7 हजार 350 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 7,973 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं, आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 3 करोड़ 41 लाख 30 हजार 768 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में अबतक कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 38 मामले सामने आ चुके हैं।

अबतक 4 लाख 75 हजार 636 की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 202 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 75 हजार 636 हो गई है।

सक्रिय मरीजों की संख्या में आई कमी

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 91 हजार 456 हैं, जो कि 561 दिनों में सबसे कम हैं।

अबतक 133 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 133 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 19 लाख 10 हजार 917 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 133 करोड़ 17 लाख 84 हजार 462 डोज दी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना से संक्रमित हुए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरील रामफोसा, उपराष्ट्रपति को दी गईं जिम्मेदारियां 

देश में अबतक ओमिक्रोन के 38 केस दर्ज

केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में रविवार को ओमिक्रॉन के एक-एक मामले की पुष्टि हुई। इसके अलावा महाराष्ट्र और कर्नाटक में ओमिक्रॉन का एक-एक और मरीज मिलने के बाद देश में इनकी संख्या बढ़कर 38 हो गई है। अभी तक दर्ज किए गए सभी मामलों में मरीजों ने विदेश यात्रा की थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button