भोपालमध्य प्रदेशशिक्षा और करियर

UPSC Result 2021: यूपीएससी में उज्जैन के ऐश्वर्य वर्मा ने पाई चौथी रैंक, MP से इन्होंने लहराया परचम

UPSC ने सोमवार को अपने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें मध्य प्रदेश से भी परीक्षार्थियों ने परचम लहराया है। उज्जैन के ऐश्वर्य वर्मा ने इसमें पूरे देश में चौथी रैंक पाई है। इसके साथ ही इंदौर के उत्कर्ष द्विवेदी ने 5वीं रैंक हासिल की है। देखें किसको मिली कौन सी रैंक।

ये भी पढ़ें: UPSC CSE 2021 Result : यूपीएससी 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी, श्रुति शर्मा ने किया टॉप, देखें लिस्ट

उज्जैन के ऐश्वर्य वर्मा ने चौथी रैंक पाई है। फोटो – सोशल मीडिया

उज्जैन की ऐश्वर्य वर्मा की चौथी रैंक

यूपीएससी परीक्षा में उज्जैन के ऐश्वर्य वर्मा ने इसमें पूरे देश में चौथी रैंक पाई है। उज्जैन के महानंदा में रहने वाले ऐश्वर्य वर्मा वर्ष 2017 से दिल्ली में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटे थे।

इंदौर के उत्कर्ष द्विवेदी की 5वीं रैंक

यूपीएससी परीक्षा में इंदौर के उत्कर्ष द्विवेदी ने 5वीं रैंक हासिल की है।

गुना के विशाल धाकड़ की 39वीं रैंक

यूपीएससी में गुना के विशाल धाकड़ ने 39वीं रैंक हासिल की है। वह दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहे थे। यह उनका दूसरा प्रयास था। पहले प्रयास में उन्हें 540वीं रैंक मिली थी, जिसमें उनका चयन इंडियन पोस्टल सर्विस में हुआ था।

जबलपुर के कुशल जैन ने 40 वीं रैंक हासिल की। फोटो – सोशल मीडिया

जबलपुर के कुशल जैन की 40वीं रैंक

यूपीएससी परीक्षा में जबलपुर निवासी जयकुमार- रश्मि जैन के पुत्र कुशल जैन ने यूपीएससी परीक्षा में 40 वीं रैंक हासिल की है।

इंदौर की श्रद्धा गोमे ने 60वीं रैंक

यूपीएससी परीक्षा में इंदौर की श्रद्धा गोमे ने 60वीं रैंक हासिल की है, उन्होंने बिना कोचिंग के यह सफलता पाई है।

जबलपुर की मिनी शुक्ला को मिली 96 रैंक। फोटो – सोशल मीडिया

जबलपुर की मिनी शुक्ला की 96 रैंक

यूपीएससी में जबलपुर में पदस्थ आइपीएस अधिकारी प्रियंका शुक्ला की छोटी बहन मिनी शुक्ला का यूपीएससी में चयन 96 रैंक मिली है। प्रियंका के दादाजी एसएस शुक्ला मध्य प्रदेश पुलिस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से सेवानिवृत्त हैं।

भोपाल के रिजू श्रीवास्तव की 124वीं रैंक

यूपीएससी परीक्षा में भोपाल रिजू श्रीवास्तव ने 124वीं रैंक हासिल की है। भोपाल के कम्फर्ट ग्रीन कॉलोनी न्यू जेल के पास रहने वाले हैं रिजू श्रीवास्तव।

इंदौर की अनन्या अवस्थी ने 135 रैंक हासिल की। फोटो – सोशल मीडिया

इंदौर की अनन्या अवस्थी पाई 135वीं रैंक

इंदौर की अनन्या अवस्थी की यूपीएससी में 135 रैंक हासिल की। इससे पहले भी अनन्या सिलेक्ट चुकी हैं, लेकिन तब रैंक 500 के बाद थी। उनका भारतीय रेल सेवा में सिलेक्शन हो चुका है। इस वे समय लखनऊ के भारतीय रेल प्रबंधन संस्थान में ट्रेनिंग ले रही हैं। पिता आशुतोष अवस्थी सेवानिवृत्त आईएएस हैं। सत्यसांई विद्याविहार से 12वीं की फिर नेशनल ला यूनिवर्सिटी भोपाल से ग्रेजुएशन बाद में दिल्ली से आइएएस की तैयारी की।

धार की ट्विंकल जैन को मिली 138वीं रैंक

धार की बेटी ट्विंकल जैन ने 26 साल की उम्र में संकल्प पूरा किया है। प्रशासनिक सेवा में जाने का जुनून था और उसे लगातार अपनी मेहनत और एकाग्रता के दम पर हासिल किया है। लोक सेवा आयोग की परीक्षा में देशभर में 138वीं रैंक हासिल करने वाली ट्विंकल का कहना है कि हार्ड वर्क करने के साथ-साथ पढ़ाई और परीक्षा के लिए एक सही प्लानिंग व संकल्प की आवश्यकता है। तभी जाकर सफलता हासिल होती है।

भोपाल के लिपि नागयाच की 140वीं रैंक

यूपीएससी परीक्षा में भोपाल के लिपि नागयाच ने 140वीं रैंक हासिल की है।

दतिया के मृदुल शिवहरे को 247 वीं रैंक मिली है। फोटो – सोशल मीडिया

दतिया के मृदुल शिवहरे की 247 वीं रैंक

दतिया निवासी मृदुल शिवहरे को यूपीएससी परीक्षा में आल इंडिया लेवल पर 247 वीं रैंक मिली है। मृदुल की इस उपलब्धि पर शहर में हर्ष का माहौल है और उनके मिलने वालों ने घर पहुंचकर उनके परिजनों को बधाई दी है, मृदुल दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहे थे।

बालाघाट के राहुल देशमुख ने 349 रैंक पाई है। फोटो – सोशल मीडिया

बालाघाट के राहुल देशमुख की 349 रैंक

यूपीएससी परीक्षा में बालाघाट में सहायक संचालक उद्यान सीबी देशमुख के बेटे राहुल देशमुख ने भी 349 रैंक पाई है।

उज्जैन के चेतन चौहान की 612 रैंक

यूपीएससी परीक्षा में उज्जैन के चेतन चौहान ने 612 रैंक पाई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button