जबलपुरमध्य प्रदेश

मंडला : बाइक चोरी के शक में युवक को लात-घूसों से पीटा, वायरल हुआ VIDEO

मंडला। जिले में बाइक चोरी के शक में एक युवक को लोगों ने हाथ बांधकर जमकर पीटा। बीच सड़क पर सरेआम युवक के हाथ बांधकर जूते-चप्पल और लात-घूंसों से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मवई जनपद के परसा टोला का बताया जा रहा है। वीडियो में युवक के हाथ पीछे किसी रस्सी से बंधे हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

क्या है वीडियो ?

वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीणों ने बीच सड़क पर एक युवक को पकड़ा गया है। उसके दोनों हाथ पीछे रस्सी से बांध दिए गए हैं। इसके बाद सभी लोग जूते-चप्पल और लात-घूंसों से पिटाई से उसे पीट रहे हैं। रस्सी से बंधा युवक लोगों से उसे छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन लोग उसे पीटते रहे। मारपीट कर रहे लोग युवक से बाइक की जानकारी लेते दिख रहे हैं। मौके पर जमा भीड़ तमाशबीन बनी रही और कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है।

चोरी हुई थी बाइक

जानकारी के मुताबिक, जिले के बिछिया थाना क्षेत्र से 13 मार्च को एक बाइक चोरी हुई थी। इसकी शिकायत बिछिया थाने में दर्ज कराई गई। बाइक योगेश यादव निवासी मनोहरपुर की है। इसी दौरान योगेश को अपने दोस्तों से बाइक की सूचना मिली। वह अपने दोस्त के साथ मौके पर पहुंच गया। बाइक पर ग्राम मुंगेला का रहने वाला कृष्णा विश्वकर्मा था। लोगों ने बाइक देखते ही कृष्णा की धुनाई कर दी।

कार्रवाई की जाएगी : एसपी

इस घटना पर अब पुलिस अधीक्षक का भी बयान सामने आ गया है। जब वीडियो की सच्चाई जानने मंडला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह से बात की तो उनका कहना है कि उक्त वीडियो कुछ देर पहले ही मेरे संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button