जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 4 हाथियों की संदिग्ध मौत, जहरीला पदार्थ खाने की आशंका, वन विभाग सक्रिय

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार को चार हाथियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि चार अन्य हाथियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना खितौली रेंज के सलखनियां जंगल में मंगलवार शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है। टाइगर रिजर्व की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, संभावना जताई जा रही है कि हाथियों ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था।

हाथियों की अचानक बिगड़ी तबीयत

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 4 बजे वन विभाग को सूचना मिली कि जंगल में 15 हाथियों का एक झुंड घूम रहा था, जिसमें से आठ हाथियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। कुछ देर छटपटाने के बाद इन जंगली हाथियों की एक-एककर मौत हो गई है। सूचना मिलते ही डॉक्टरों और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद चार हाथियों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि चार अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। वन विभाग की टीम झुंड में शामिल बाकी सात हाथियों पर भी नजर बनाए हुए है।

जहरीला पदार्थ खाने की संभावना

इस घटना पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि हाथियों ने संभवतः जहरीला पदार्थ खाया है। इस संभावना को भी नजरअंदाज नहीं किया जा रहा कि किसी ने जानबूझकर इन्हें जहरीला पदार्थ खिलाया हो। अधिकारी इस एंगल से भी जांच कर रहे हैं, ताकि घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

संबंधित खबरें...

Back to top button