कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में कोरोना की नेजल वैक्सीन जल्द होगी लॉन्च, भारत बायोटेक ने तीसरे फेज का ट्रायल किया पूरा

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ही एक मात्र हथियार है। भारत बायोटेक की चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कृष्णा ऐला ने शनिवार को बताया है कि कोरोना की नेजल वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल का तीसरा फेज पूरा हो गया है और कंपनी अगले महीने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCA) को डेटा सब्मिट करेगी।

जल्द लॉन्च होगी नेजल वैक्सीन

भारत बायोटेक की चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कृष्णा ऐला ने बताया कि क्लिनिकल ट्रायल पूरा होने के बाद एक डेटा एनालिसिस हो रहा है। एनालिसिस पूरा होते ही इसका डेटा DGCA को सौंप दिया जाएगा। अगर सब ठीक रहा तो हम दुनिया की पहली नेजल कोविड वैक्सीन लॉन्च कर पाएंगे।

जनवरी में ट्रायल को मिली थी मंजूरी

साल 2022 जनवरी में DCGI ने भारत बायोटेक को नेजल कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल की मंजूरी दी थी। बता दें कि पहले दो फेज के नतीजे अच्छे आए हैं। कोविड-19 के बूस्टर डोज पर डॉ. ऐला ने कहा कि जिन लोगों ने दूसरी डोज ली है उन्हें बूस्टर डोज जरूर लेनी चाहिए।

नेजल वैक्सीन ज्यादा असरदार

आम वैक्सीन के मुकाबले नेजल वैक्सीन काफी ज्यादा असरदार है। इसकी वजह ये है कि इस वैक्सीन को नाक के जरिए दिया जाता है। आमतौर पर कोरोना वायरस नाक के जरिए ही लोगों पर हमला करता है। लिहाजा, इस वैक्सीन से नाक में सबसे पहले एंटीबॉडीज बनेंगी, इससे वायरस का सांस के जरिए फेफड़ों तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। ऐसा दावा किया जा रहा है कि नेजल वैक्सीन लेने से वायरस फेफड़ों तक नहीं पहुंच पाएगा।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button