
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में लगातार निवेश बढ़ रहा है। इसका बड़ा कारण उद्योग, व्यापार, व्यवसाय की दृष्टि से प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल का बनना है। उन्होंने कहा कि एनर्जी, टूरिज्म, हेल्थ, माइनिंग जैसे सभी सेक्टर में समान रूप से निवेश की अपार संभावनाएं हैं। राज्य शासन ने बजट में भी उद्योग-व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए पर्याप्त प्रावधान किए है। इसलिए मप्र आइए और उद्योग लगाइए।
मुंबई में विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ इन्टरेक्टिव सेशन में शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को, देश के लोगों को समर्थ बनाने पर फोकस किया है। इसके परिणामस्वरूप पूरी दुनिया में भारतीयों का स्वाभिमान लौटा है। देश के लोग स्वयं को अधिक सुरक्षित अनुभव कर रहे हैं, साथ ही पड़ोसी देशों का भी भारत पर विश्वास बढ़ा है।
वन टू वन में किस उद्योगपति ने क्या कहा
- निसाबा गोदरेज, एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड : प्रदेश में उपभोक्ता उत्पादों का एकीकृत प्लांट स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें 400 से 500 करोड़ का निवेश।
- अजीत गुलाबचंद, चेयरमैन और एमडी, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन : जैवविवि धता संरक्षण की चिंता करना स्वभाविक है। कनेक्टिविटी की सुविधा और जैव-विविधता से छेड़छाड़ किए बिना आधुनिकतम तकनीक के साथ निर्माण कार्यों के प्रस्तावों पर जोर होना चाहिए।
- वीके गोयनका, चेयरमैन वेलस्पन ग्रुप : केन-बेतवा, पार्वती- काली सिंध नदी परियोजनाएं और गांधी सागर चंबल जैसी 60 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं बहुत अच्छी हैं।
- एचके अग्रवाल, एमडी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज : समूह के जो उद्योग प्रदेश में हैं, वे सभी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी हैं। जो उद्यमी सफल होना चाहते हैं, उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश करना चाहिए।
- CTRL-S द्वारा भोपाल में 300 करोड़ एवं Yotta द्वारा 100 करोड़ का निवेश इंदौर में प्रस्तावित।
- LTI MINDTREE तथा Cognizant द्वारा इंदौर में नए डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना।
इन उद्योगपतियों से हुई बातचीत
- एसएन सुब्रमण्यम, सीएमडी लार्सन एंड टुब्रो : इंडौर आईटी कॉम्प्लेक्स एवं डाटा सेंटर में निवेश के इच्छुक।
- शोना चौहान, सीईओ, पारले एग्रो : बेवरेज और डेयरी प्रॉडक्ट्स के उत्पादन में निवेश का प्रस्ताव
- मुकंदन, उपाध्यक्ष, सीआईआई: प्रदेश की सीखो-कमाओ योजना की सराहना, निवेश के प्रस्ताव देंगे।
इनसे भी हुई चर्चा : रिलायंस अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप के अनिल अंबानी, जेएसडब्ल्यू सीमेंट एंड पैंट के एमडी पार्थ जिंदल, हेटिज ग्रुप के एमडी आंद्रे इकोल्ड्ट, लोधा ग्रुप के एमडी अभिनंदन लोधा, सुप्रीम इंडस्ट्रीज के एमडी एसजे तापड़िया।