कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Virus Update : देश में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 268 नए केस मिले; चीन समेत 6 देशों से आने वालों पर बढ़ेगी सख्ती

देश में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है। 24 घंटे में 268 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जो कि पिछले दिन के मुकाबले ज्यादा हैं। जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 3,552 हो गए हैं। भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चीन समेत 6 देशों से आने वाले यात्रियों पर अगले हफ्ते से सख्ती बढ़ाई जा सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.11 प्रतिशत दर्ज की गई है। जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.17 प्रतिशत आंकी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड का पता लगाने के लिए 2,36,919 परीक्षण किए गए हैं। जबकि, बुधवार को यह आंकड़ा 1,34,995 था। वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कुल 220.08 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कुल 188 लोगों ने कोरोना को मात दी है। अब रिकवर होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,43,665 हो गई है।

यात्रा करने से पहले RT-PCR रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य

कोरोना का ओमिक्रोन सब-वैरिएंट BF.7 चीन, जापान, हॉन्ग कॉन्ग, ताइवान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, इटली, जर्मनी और ब्राजील जैसे देशों में कोहराम मचा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्ग कॉन्ग, थाईलैंड और सिंगापुर से आने वाले पैसेंजर्स को एयर सुविधा फॉर्म भरना और 72 घंटे पहले का निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य किया जा सकता है।

देश के लिए अगले 40 दिन अहम

दुनियाभर में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने देश में तैयारियां तेज कर दी हैं। दावा किया जा रहा है कि भारत में कोविड-19 के मामले जनवरी में तेजी से बढ़ सकते हैं। ऐसे में अगले 40 दिन भारत के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के मामले पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। वहीं, कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराए जाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Corona Virus : देश के लिए अगले 40 दिन अहम, तेजी से बढ़ सकते हैं कोरोना संक्रमण के मामले

मध्य जनवरी तक बढ़ सकते हैं कोविड के मामले

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के लिए अगले 40 दिन बड़े अहम माने जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मध्य जनवरी में भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पहले यह देखा गया कि कोविड-19 की एक नई लहर पूर्वी एशिया में आने के लगभग 30-35 दिनों के बाद भारत में आती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि संक्रमण की गंभीरता कम है। उन्होंने कहा कि अगर लहर आती भी है तो मृत्यु और अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम होगी।

पिछले दो दिनों में हवाई अड्डों पर 6000 लोगों की कोरोना जांच की गई और 32 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। कल स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया एयरपोर्ट जाएंगे। वहां परीक्षण कर जांच सुविधाओं का जायजा लेंगे।

ये भी पढ़ें- Covid-19 की बूस्टर डोज लगवा चुके लोगों को नहीं लगेगी Nasal Vaccine, जानें डॉ. अरोड़ा ने क्या कहा

IMA ने लोगों से की ये अपील

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ बैठक के बाद कोरोना को लेकर IMA ने लोगों से अपील की है।

  • सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनें।
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सामाजिक दूरी बनाए रखें। नियमित रूप से हाथ की सफाई करें।
  • बूस्टर डोज समेत कोविड टीकाकरण की अपनी पूरी खुराक जल्द से जल्द प्राप्त करें।
  • समय-समय पर जारी सरकारी एडवाइजरी का पालन करें।
  • सोशल मीडिया और अनाधिकृत चैनलों से फैली अफवाहों से घबराएं नहीं।
  • बुखार, गले में खराश और खांसी आदि कोई भी लक्षण होने पर अपने डॉक्टर से सलाह लें। होम टेस्टिंग किट से या निकटतम स्वास्थ्य सुविधा से खुद का टेस्ट करें।
  • अंतर्राष्ट्रीय यात्रा समेत अनावश्यक यात्राओं से बचें।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button