
देश में बढ़ता कोरोना संक्रमण एक बार फिर लोगों को डराने लगा है। देश में बीते 24 घंटों के दौरान 3,157 नए मामले सामने आए और 26 मरीजों की मौत हो गई है। एक्टिव केस भी बढ़कर 19,500 पहुंच गए हैं। इस बीच कोरोना को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है।
एक सप्ताह में बढ़ गए 41 प्रतिशत मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामलों में साप्ताहिक वृद्धि दर 41 प्रतिशत पहुंच गई है।
भारत में बीते सप्ताह में (25 अप्रैल से 1 मई) 22,200 से ज्याद ताजा कोविड मामलों दर्ज किए गए। यह संख्या पिछले सप्ताह से 41 प्रतिशत ज्यादा है, तब करीब 15,800 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि, पिछले सप्ताह कोरोना के मामलों में 96 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी। आंकड़ों को देखा जाए तो नए मामलों में दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 68 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मिले हैं।
देश में अब पॉजिटिविटी रेट कितना है?
देश में अब पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 1% के पार पहुंच गई है। दो महीने बाद संक्रमण दर 1 फीसदी के पार पहुंची है। इससे पहले 27 फरवरी को संक्रमण दर 1.11% रही थी।
डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 1.07% पर आ गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 70% से ज्यादा मौतें कोर्मोबिडिटी के कारण हो रही हैं। यानी, जिन मरीजों की मौत हो रही है, वो पहले से ही किसी न किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
ये भी पढ़ें- Corona Vaccination: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- ‘वैक्सीन लगवाने के लिए किसी को मजबूर नहीं कर सकते’
20 राज्यों में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के 20 राज्यों में कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसार रहा है। इसमें सबसे बुरा हाल राजधानी दिल्ली का है। यहां एक इस सप्ताह 9684 नए मरीज सामने आए हैं। यह पिछले सप्ताह से 53 प्रतिशत ज्यादा है। इसी तरह हरियाणा में इस सप्ताह 3695 मामले मिले, जो पिछले सप्ताह से 61 प्रतिशत ज्यादा हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह के मुकाबले 36 प्रतिशत ज्यादा मामले दर्ज किए गए।
ये भी पढ़ें- Corona Virus : MP में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, पिछले 24 घंटे में 23 नए संक्रमित मिले; एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ी
यूपी के 4 जिलों में अलर्ट
कोरोना के बढ़ते मामलों ने देश में नई लहर का खतरा भी बढ़ा दिया है। रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की और हालात का जायजा लिया। इस मीटिंग के बाद यूपी के 4 जिलों गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, आगरा और लखनऊ में अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें- लैंडिंग से ठीक पहले विमान में हुआ कुछ ऐसा कई यात्री हुए घायल, टल गया बड़ा हादसा