कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 6,531 नए केस दर्ज, 315 लोगों ने तोड़ा दम; ओमिक्रॉन से अब तक 578 लोग संक्रमित

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप अब भी बरकरार है। इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी अब तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,531 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 7,141 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं, आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 3,42,37,795 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में अबतक कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 578 मामले सामने आ चुके हैं।

अबतक 4 लाख 79 हजार 997 की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 315 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 79 हजार 997 हो गई है। वहीं देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 75 हजार 841 हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता? डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट से मिलकर बना ‘डेल्मिक्रॉन’

अबतक 141 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 141 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 29 लाख 93 हजार 283 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 141 करोड़ 70 लाख 25 हजार 654 डोज दी जा चुकी हैं।

देश में अबतक ओमिक्रॉन के 578 केस दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 578 हो गई है। कल हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में पहली बार ओमिक्रॉन के केस दर्ज हुए। जिसके बाद देश में इस वैरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 19 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले हैं।

MP में ओमिक्रॉन की दस्तक

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इंदौर में ओमिक्रॉन संक्रमित 8 केस मिले हैं। जिसमें से 6 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। 2 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। पिछले दिनों विदेश से करीब 3 हजार लोग इंदौर आए थे जिसमें 26 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इन्हीं में से 8 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी।

ये भी पढ़ें- MP में ओमिक्रॉन की पुष्टि होने पर कमलनाथ ने बोला हमला; कहा- 8 मरीजों में से 6 ठीक भी हो गए, सरकार ने इतनी गंभीर बात को क्यों छुपाई?

संबंधित खबरें...

Back to top button