बॉलीवुडमनोरंजन

‘मैंने प्यार किया’ के बाद बेरोजगार हो गए थे सलमान खान, एक्ट्रेस भाग्यश्री को ठहराया जिम्मेदार

मुंबई। सलमान खान का बॉलीवुड सफर बिलकुल भी आसान नहीं था। अपने शुरुआती दिनों में उन्हें फिल्मी दुनिया में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। दबंग खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से की थी। लेकिन इस फिल्म ने उन्हें पर्दे पर किसी भी तरह की पहचान नहीं दिलाई। वहीं फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से उन्हें पहचान तो मिली लेकिन उसके बाद उन्हें एक्ट्रेस भाग्यश्री की वजह से बेरोजगारी का सामना करना पड़ा था।

बॉक्स ऑफिस पर हिट थी ‘मैंने प्यार किया’

साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ एक बॉलीवुड म्यूजिकल रोमांस ड्रामा है, जिसमें अमीर लड़के और गरीब लड़की की प्रेम कहानी को दिखाया गया। हालांकि परिवार इनके प्यार के खिलाफ था। इस फिल्म का निर्देशन सूरज आर बडजात्या ने किया है। सूरज के निर्देशन में बनी उनकी पहली फिल्म थी। फिल्म में सलमान खान, भाग्यश्री के अलावा एक्टर आलोक नाथ, राजीव वर्मा ,रीमा लागू, आदि मुख्य भूमिका में नजर आये। फिल्म को काफी पसंद किया गया था और यह उस दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।

फिल्म रिलीज के बाद बेरोजगार रहे सलमान खान

सलमान खान के साथ इस फिल्म में भाग्यश्री ने मुख्य भूमिका निभाई थी। प्रशंसकों को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म से दोनों को ही काफी पहचान मिली, लेकिन इसके बावजूद भी सलमान खान बेरोजगार रहे। इस बात के लिए सलमान खान ने भाग्यश्री को जिम्मेदार ठहराया था। मीडिया से खास बातचीत में सलमान खान ने खुद इस बात का खुलासा किया था।

भाग्यश्री पर लगाया इल्जाम

सलमान खान ने इस किस्से के बारे में बताते हुए कहा, ‘मैंने प्यार किया करने के 4 से 5 महीने के बाद तक मुझे फिल्में और किसी भी तरह का काम नहीं मिला। ऐसा लगने लगा था मानों काम मिलेगा या नहीं, क्योंकि अपनी पहली ही फिल्म की सफलता के बाद भाग्यश्री मैडम ने शादी करने का मन बना लिया था और कहा कि वो फिल्मों में काम नहीं करेंगी।

भाग्यश्री ले गईं थी पूरा क्रेडिट

सलमान खान ने बताया कि, ‘भाग्यश्री ने शादी कर ली और फिल्म का पूरा क्रेडिट वो लेकर भाग गई थीं। इंडस्ट्री में हर किसी को यही महसूस हो रहा था कि वो मुख्य कलाकार हैं और उनकी वजह से फिल्म चली है। मैं केवल फिल्म में ऐसे ही था’। सलमान खान भाग्यश्री के इस निर्णय से काफी परेशान भी हुए थे। इस सुपरहिट फिल्म के लिए पीयूष मिश्रा पहली पसंद थे। सूरज बड़जात्या पीयूष मिश्रा को ‘प्रेम’ के किरदार में देखना चाहते थे।

सलमान को मिले थे इतने पैसे

‘मैंने प्यार किया’ से पहले सलमान खान ने कई फिल्मों में काम किया था। लेकिन इसके बावजूद उन्हें फिल्म जगत में वो सफलता हासिल नहीं हुई। इसलिए फिल्म के लिए सलमान खान को काफी कम फीस मिली। शुरुआत में सलमान खान को 31 हजार रूपए मिले थे, लेकिन उनकी मेहनत को देखते हुए मेकर्स ने उनके पैसे बढ़ा दिए और 75 हजार कर दिए।

पिता सलीम खान ने जीपी सिप्पी संग किया था पहल

सलमान खान ने बताया कि काम नहीं मिलने के बाद उनके पिता सलीम खान ने हस्तक्षेप किया और डायरेक्टर जीपी सिप्पी से यह घोषणा करने को कहा कि उन्होंने सलमान को एक प्रोजेक्ट के लिए साइन किया है। बिजनेस मैगजीन में जब यह घोषणा की गई, तो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फिल्मों का ऑफर लेकर सलमान के पास पहुंचे, उनमें से एक रमेश तौरानी थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button