
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित उद्यमिता भवन में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। बता दें कि आग बिल्डिंग की चौथी मंजिर पर लगी है। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया। फिलहाल प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

आग लगने का कारण ?
उद्यमिता भवन में आग कैसे लगी, फिलहाल इसके कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। बता दें कि जेल पहाड़ी स्थित उद्यमिता भवन में उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश का ऑफिस है।

कई अहम दस्तावेज जलकर खाक
आग लगने से फर्नीचर, एसी-कूलर, पंखे, जरूरी दस्तावेज आदि जलकर खाक हो गए हैं। बता दें कि आग बुझाने के बाद भी धुआं निकल रहा है। इसलिए किसी को उद्यमिता भवन में अंदर नहीं जाने दिया जा रहा।

एमपी नगर की प्राइवेट बिल्डिंग में भी लगी आग
उद्यमिता भवन में आग लगने के कुछ देर बाद एमपी नगर की एक प्राइवेट बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। हालांकि दोनों जगह आग पर काबू पाने में पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों को खासी मशक्कत करना पड़ी।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
फायर ऑफिसर ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। बता दें कि 20 से ज्यादा दमकलों की मदद से आग बुझाई गई है।
ये भी पढ़ें- MP Transfer : नगरीय विकास एवं आवास विभाग में तबादले, इन अधिकारियों को किया यहां से वहां, देखें लिस्ट